जागरण संवाददाता, जौनपुर। विभिन्न स्थानों सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई जबकि कारों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चोटिल लोगों का उपचार चल रहा है।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी निवासी 28 वर्षीय रोहित गांव के ही अपने मित्र 27 वर्षीय उमेश के साथ गुरुवार की शाम बाइक से टिकरीकला की ओर से आ रहे थे। तरसावां गांव में तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में बाइक सहित गिर गए। दोनों मरणासन्न हो गए। राहगीरों का नजर पड़ी तो उनके शोर मचाने पर जुट गए आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को खड्ड से निकालकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। खबर लगते ही दोनों के स्वजन रोते-बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया प्रथम दृष्टया हादसा बाइक की गति तेज होने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है।दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं लगाया था।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी में बुधवार की रात 15 मिनट के अंदर दो स्थानों पर तीन कारों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। थानागद्दी-मोढ़ैला मार्ग पर सुंदरनगर के पास बाजार निवासी गोलू सेठ, गोलू जायसवाल व साहब लाल जायसवाल वैगन-आर कार सड़क किनारे खड़ी कर उसमें बैठे थे। पीछे से आई टाटा जेस्ट कार ने टक्कर मार दी।
टक्कर से वैगन-आर दुकान के शटर से जा टकराई। तीनों युवक सुरक्षित बच गए, जबकि जेस्ट कार चला रहे सुधीर चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा हादसा 500 मीटर दूर तिसिया गांव के पास हुआ। थानागद्दी की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और नलकूप की पानी की टंकी से टकरा गई। कार में सवार असौवां निवासी मनीष यादव व डिघिया निवासी भोले सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। |
|