कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में एक भवन के आंगन में पहुंचा गुलदार।
संवाद सहयोगी, जागरण कोटद्वार। ग्रास्टगंज में गुलदार की धमक बनी हुई है। आए दिन गुलदार वार्डवासियों को आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। इंटरनेट मीडिया पर गुलदार द्वारा एक पालतू कुत्ते को निवाला बनाने का वीडियो भी इंटनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
गुलदार की धमक से वार्डवासियों में दहशत बनी हुई है। शाम ढलते ही वार्डवासियों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रास्टनगंज का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल से निकलकर गुलदार आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है। कुछ दिन पूर्व गुलदार ग्रास्टनगंज से सनेह को जाने वाली सड़क पर भी देखा गया।
वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी गुलदार का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। इसमें वह घर के बाहर से एक पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर भागता हुआ नजर आ रहा है। आबादी में लगातार बढ़ रही गुलदार की धमक ने वार्डवासियों को दहशत में डाल दिया है।
वार्डवासियों का कहना है कि इस संबंध में वह कई बार वन विभाग को भी सूचना दे चुके हैं। लेकिन, अब तक समस्या को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई।
यह भी पढ़ें- देहरादून में छिबरो पावर हाउस के पास सड़क पर गुलदार की चहलकदमी..., सहमे हैं ग्रामीण
यह भी पढ़ें- पौड़ी में गुलदार का आतंक: मकर संक्रांति के स्नान को जा रहे व्यक्ति को बनाया निवाला, इलाके में दहशत |
|