सुंदरगढ़ में मामूली विवाद से भड़की हिंसा
जागरण संवाददाता, राउरकेला। सुंदरगढ़ शहर के रीजेंट मार्केट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर अफवाह ने विकराल रूप धारण कर लिया। दो गुटों के बीच छोटी-सी विवाद की चिंगारी जल्द ही पथराव(Odisha Stone Pelting) और धारदार हथियारों से हमलों में बदल गई। सुंदरगढ़ टाउन थाने की इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाजार में खरीदारी के दौरान एक पुरानी दुश्मनी को लेकर अफवाह फैली कि एक गुट दूसरे पर हमला करने की साजिश रच रहा है। इससे उत्तेजित होकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते हवा में पत्थर चलने लगे और चाकू, कुल्हाड़ी जैसे हथियार भी सामने आ गए।
करीब आधे घंटे चली इस मारपीट में कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को खदेड़ा
सूचना पाते ही सुंदरगढ़ टाउन थाने की फोर्स भारी मात्रा में मौके पर पहुंची। एसपी अमृतपाल कौर के नेतृत्व में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को खदेड़ दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना के मद्देनजर प्रशासन ने तत्काल कड़ा कदम उठाया। रीजेंट मार्केट क्षेत्र और उसके एक किलोमीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लगा दी गई है। यह धारा सभा और जुलूस पर रोक लगाती है, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो। वेस्टर्न रेंज के डीआईजी बृजेश राय, सुंदरगढ़ एसपी, अपर जिला मजिस्ट्रेट और उप-कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
धार्मिक और सामाजिक नेताओं को भी शामिल कर शांति बहाली
उन्होंने स्थानीय दुकानदारों, निवासियों और दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग बातचीत की। शांति बहाली के लिए धार्मिक और सामाजिक नेताओं को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण रहें, सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह न फैलाएं।
एसपी अमृतपाल कौर ने कहा हम किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभी घायलों को न्याय मिलेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। प्रशासन का लक्ष्य जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य बहाल करना है। फिलहाल बाजार बंद है और सतर्कता बरती जा रही है।
मामूली बात को लेकर दो दो गुटों विवाद के बाद सुंदरगढ़ रिजेंट मार्केट में गुटिय संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसे कंट्रोल कर लिया गया है। क्षेत्र में धारा 163 लगा दी गई है।- बृजेश राय, डीआईजी, पश्चिमांचल |
|