कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, लखनऊ : कारपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में बुधवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब इसकी एसी चेयरकार बोगी का फायर अलार्म अचानक बज गया। अफरातफरी में एक महिला यात्री गिरकर घायल हो गई।
यात्री के परिवारीजन ने इसकी शिकायत रेलवे से दर्ज करायी है। रेलवे के मुताबिक किसी यात्री के सिगरेट जलाने पर यह अलार्म सक्रिय हो गया था।
ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस बुधवार को नई दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। रात 8:41 बजे तेजस एक्सप्रेस कानपुर स्टेशन पहुंची थी। यहां ट्रेन के रुकने के बाद बोगी नंबर सी-7 का फायर अलार्म सिस्टम अचानक बजने लगा।
फायर अलार्म बजते ही यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। यात्री अपनी सीट से इधर-उधर भागने लगे। सीट नंबर 24 पर सफर रही एक महिला यात्री घायल हो गईं। उनके पुत्र सत्यम मिश्र ने गलत फायर अलार्म बजने की शिकायत दर्ज करायी।
आईआरसीआरटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में कई आधुनिक सेंसर लगे हैं। ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आकर रुकी थी। इसकी बोगियों के गेट भी खुले हुए थे।
प्लेटफार्म या बोगी के शौचालय में किसी यात्री ने सिगरेट सुलगायी थी, जिससे अलार्म बज उठा। सूचना मिलते ही अलार्म को बंद करके बोगी के शौचालय की जांच की गई। लेकिन कोई यात्री या जलती हुई वस्तु नहीं मिली। |
|