संवाद सूत्र, दरियाबाद (बाराबंकी)। बदोसराय की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही राहत भरी खबर मिलने वाली है। कोटवाधाम-कोटवासड़क मार्ग से जुड़ी बदोसराय सड़क का चौड़ीकरण की मंजूरी मिल गई है, इससे न केवल वाहनों की गति बढ़ेगी, बल्कि समय की बचत के साथ यातायात भी अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा।
दरियाबाद के लिए महत्वपूर्ण बदोसराय-दरियाबाद मार्ग को चौड़ा करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग ने कदम बढ़ा दिया है। अद्रा नहर पुल से कोटवाधाम होते हुए बदोसराय तक जाने वाली यह सड़क लंबे समय से संकरी होने के कारण आवागमन में परेशानी का सबब बनी हुई थी।
आमने-सामने से आने वाले वाहनों को निकलने में दिक्कत होती थी, जिससे आए दिन जाम जैसी स्थिति बन जाती थी।करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क पर अद्रा, कसरौला डीह, डढक्का पुरवा, मीरापुर, बरौलिया और मोहदीपुर जैसे कई गांव बसे हैं। सड़क चौड़ी होने से इन गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही दरियाबाद, अलियाबाद, सैदखानपुर, अकबरपुर और खजुरी से होकर बदोसराय जाने वाले वाहनों का सफर भी आसान और कम समय में पूरा हो सकेगा।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने नवाबगंज मार्ग के किलोमीटर संख्या दो से सात तक बदोसराय-दरियाबाद मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 11 करोड़ 21 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी ने बताया कि स्वीकृति मिलने से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है, जिससे न सिर्फ यातायात सुधरेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। |