मप्र विधानसभा भवन (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का आगामी बजट सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा। यह सत्र छह मार्च तक रहेगा। 19 दिवसीय इस सत्र में कुल 12 बैठकें होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र प्रारंभ होगा। 18 या 19 फरवरी को सरकार वर्ष 2026-27 का बजट प्रस्तुत कर सकती है। विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है।
विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि 19 दिवसीय सत्र में सात दिन अवकाश के चलते सदन की बैठकर नहीं होगी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर एक दिन चर्चा होगी। अभिभाषण के जरिए सरकार अपनी बीते एक वर्ष की उपलब्धि और आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें- MP Budget: 4.65 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है मप्र सरकार का बजट, राजस्व आय बढ़ाना बड़ी चुनौती
सत्र के दौरान सरकार मंत्री, विधायक और पूर्व विधायकों के वेतन, पेंशन, भत्ते में संशोधन के लिए विधायक प्रस्तुत करेगी। साथ ही सिंहस्थ मेला अधिनियम संशोधन, फायर सेफ्टी एक्ट सहित अन्य विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। |