संवाद सूत्र, बछरावां (रायबरेली)। नगर पंचायत सभागार में गुरुवार को राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय गोष्ठी व बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।
जिसमें मशरूम इकाई की स्थापना के लिए अजय कुमार सिंह को 58.22 लाख, नीरज कुमार को 63.13 लाख रुपये, पाली हाउस स्थापना के लिए श्यामा सिंह को 28.75 लाख, महेन्द्र बहादुर सिंह को 28.75 लाख, ऋतिक शेखर को 28.75 लाख की परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। इस प्रकार कुल 207.60 लाख रुपये की परियोजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
40 कृषकों को दिए गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ की ओर से चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 40 कृषकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही शहद उत्पादन के लिए प्रत्येक को पांच-पांच मधुमक्खी छत्ते, बी-कालोनी व कृषकों को निशुल्क सब्जियों के बीज वितरित किए गए।
उद्यान मंत्री ने कहा कि कुल 972.15 लाख की लागत से जनपद में निर्मित हो रहा शहद उत्कृष्टता केंद्र किसानों के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। डा. अजीत कुमार ने किसानों को मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी व शहद उत्पादन बढ़ाने के उपायों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डा. सौमित कुमार बोहरा (प्रधान वैज्ञानिक, एनबीआरआई), डा. दयाशंकर (प्रधान वैज्ञानिक, एनबीआरआई) समेत अन्य लोग मौजूद रहे। |