सेंट्रल नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने जालसाजी व धोखाधड़ी कर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से चार लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 5 पासबुक ,31 चेक बुक, 49 एटीएम कार्ड, 7 फर्जी आधार कार्ड, दो डायरी व 4 रजिस्टर बरामद किए हैं।
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम खेडा धर्मपुरा में आरोपी प्रिन्स शर्मा के घर से आनलाईन सट्टा लगाने व खिलाने वाले गिरोह के रविन्द्र कुमार , पंकज कुमार, राजन सिंह, रोहित शर्मा , अभिषेक कुमार व सचिन कुमार को ग्राम खेडा धर्मपुरा से गिरफ्तार किया गया है। मौके से आरोपी प्रिन्स शर्मा फ़रार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के सट्टेबाज है, जिनके द्वारा गिरोह बनाकर एक बेबसाईट के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक उपकरणों का उपयोग कर आनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का काम किया जाता है।
सट्टा वेबसाइट पर आनलाईन सट्टा खिलवाते हैं आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया गया किएक सट्टा वेबसाइट पर आनलाईन सट्टा खिलवाते है, इस वेबसाइट को सुभाष चन्द्रा जो भिलाई छत्तीसगढ का रहने वाले है, वहीं आपरेट करता है, उसी के द्वारा हमे कस्टमरो को आनलाईन सट्टा खिलवाने के लिए यूजर आईडी पासवर्ड दिए गए है।
कुछ कस्टमर बड़ी रकम भी लगाते हैं उन्होंने आगे बताया कि वेब साईट में क्रिकेट , फुटबाल , टेनिस आदि खेलो पर सट्टा लगाया जाता है तथा इसी सट्टे की साईट पर कसीनो भी खिलाया जाता है। तथा कस्टमर हमारी साईट पर आनलाईन साईनअप करके लोगिन आईडी पासवार्ड बनाते है। तथा सट्टा लगाने के लिए कम से कम 300 रूपये इस वेब साईट में जमा करने पड़ते हैं, जिसका लिंक हमारे बैंक खातो से रहता है तभी आनलाईन सट्टा लगाया जाता है तथा कुछ कस्टमर बड़ी रकम भी लगाते हैं। जब वे हार जाते हैं तो ये पैसा हमारा हो जाता है और इस पैसो को हम खातो से निकाल लेते है तथा आपस में बाँट लेते है। और बचत का कुछ हिस्सा सुभाष चन्द्रा को भी जाता है।

|