search

पन्ना में जमीन विवाद को लेकर खूनी टकराव: परिवार के बीच हुई फायरिंग, दो गंभीर घायल, जबलपुर रेफर

LHC0088 1 hour(s) ago views 515
  

अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस व घायलों के स्वजन।  



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पन्ना जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कृष्णगढ़ में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही परिवार के बीच चल रहे विवाद में पहले मारपीट और गाली-गलौज हुई, वहीं अगले ही दिन मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरे के सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए पहले कटनी अस्पताल फिर वहां से जबलपुर रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार ग्राम कृष्णगढ़ निवासी सबीना अख्तर, पति स्वर्गीय अकरम खान, का अपने देवर अफजल खान उर्फ रानू से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पति की मृत्यु के बाद सबीना को कथित रूप से लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते वह कुछ समय से अपने मायके ग्राम ककरेहटी में रह रही थी।

14 जनवरी को सबीना अख्तर अपने बच्चों और भाई मोहम्मद रईस के साथ अपने कृष्णगढ़ स्थित घर पहुंची। इसी दौरान अफजल खान ने यह कहते हुए विवाद शुरू कर दिया कि सबीना का उस संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है। इस बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद सबीना ने पवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर क्रमांक 0021/2026 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
विवाद से फायरिंग तक

विवाद थमने के बजाय गुरुवार को और भड़क गया। आरोप है कि कहासुनी के दौरान अफजल खान ने सबीना के भाई मोहम्मद रईस पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, आत्मरक्षा में मोहम्मद रईस द्वारा किए गए डंडे के वार से अफजल खान के सिर में चोट आई।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ से सुर्खियों में आईं हर्षा रिछारिया ने छोड़ी धर्म-अध्यात्म की राह, बताई यह वजह
घायलों को किया रेफर

ग्रामीणों की मदद से घायल मोहम्मद रईस को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर उसे कटनी से जबलपुर भेजा गया। वहीं घायल अफजल खान को भी इलाज के लिए कटनी रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी भावना दांगी और थाना प्रभारी सुशील कुमार दलवल पुलिस बल के साथ पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर हर पहलू से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150458

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com