अभय वर्मा के साथ राशा थडानी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभय वर्मा (Abhay Verma) और राशा थडानी (Rasha Thadani) पहली बार एक रोमांटिक फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें राशा थडानी एक्टर अभय वर्मा को किस (Kiss) करती हुई नजर आ रही हैं। अभय वर्मा को आपने इससे पहले फिल्म मुंज्या में देखा होगा। मूवी का नाम \“लाइक लाइका\“ (Laikey Laikaa) है।
Kiss करते हुए वायरल हो रहा पोस्टर
इन तस्वीरों में राशा और अभय की केमिस्ट्री वाकई दमदार है। एक तस्वीर में वो लिप किस करते नजर आए जबकि दूसरी में हाथों से हार्ट बनाया। वहीं एक अन्य तस्वीर में अभय राशा को अपने बहुत क्लोज पकड़े हुए हैं जो तस्वीर की इंटीमेसी बयां कर रहा है। इसकी रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर 2026 की गर्मियों में तय की गई है। पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- लव, ट्रस्ट और दर्द।
यह भी पढ़ें- साउथ सिनेमा में रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani का डेब्यू कन्फर्म, इस सुपरस्टार के भतीजे संग फरमाएंगी रोमांस View this post on Instagram
A post shared by Phantom Studios (@fuhsephantom)
राशा ने ली स्पेशल ट्रेनिंग
इस बीच, राशा थडानी ने अपने एक्शन से भरपूर किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है। फिल्म को एक हाई-ऑक्टेन एंटरटेनमेंट फिल्म बताई जा रही है जो आपको धमाकेदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करने का वादा करती है। हालांकि कहानी के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसका मुख्य विषय एक डार्क लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमता है जहां प्यार और हिंसा आपस में टकराते हैं।
अजय देवगन की फिल्म से किया था डेब्यू
फिल्म का निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है जबकि भावना तलवार और राघव गुप्ता इसके निर्माता हैं। राशा थडानी ने 2025 में अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म \“आजाद\“ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अभय को आखिरी बार \“मुंज्या\“ में देखा गया था। फिलहाल, अभय वर्मा \“किंग\“ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- साउथ सिनेमा में रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani का डेब्यू कन्फर्म, इस सुपरस्टार के भतीजे संग फरमाएंगी रोमांस |
|