LHC0088 • 10 hour(s) ago • views 439
सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, चांदन (बांका)। प्रखंड के चांदन पंचायत में पेंशन योजना में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। पंचायत की विकास मित्र हेमावती देवी द्वारा एक पेंशनधारी को मृत बताकर पेंशन से वंचित किए जाने का तीसरा मामला उजागर हुआ है। मुख्यालय निवासी 70 वर्षीय गणेश मिस्त्री, जिन्हें वृद्धा पेंशन मिलती थी, बीते छह माह से पेंशन नहीं मिलने से परेशान थे।
गणेश मिस्त्री ने बताया कि पहले चुनाव का हवाला देकर पेंशन नहीं आने की बात कही जाती रही। बाद में केवाईसी के नाम पर उन्हें बार-बार प्रखंड कार्यालय से लौटा दिया गया। लगातार छह माह तक पेंशन नहीं मिलने से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अंततः उन्होंने मुखिया अनिल कुमार से शिकायत की।
प्रखंड का तीसरा ऐसा मामला
मुखिया द्वारा मामले की जांच कराने पर पता चला कि विकास मित्र की अनुशंसा पर गणेश मिस्त्री को मृत दर्शाते हुए रिपोर्ट भेज दी गई थी, जिसके कारण उनकी पेंशन बंद कर दी गई। अब गणेश मिस्त्री स्वयं प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को यह बता रहे हैं कि वह जीवित हैं और सवाल उठा रहे हैं कि उन्हें मृत घोषित करने वाला कौन है। यह प्रखंड का तीसरा ऐसा मामला है, जिसमें पहले दो लाभुकों की पेंशन दोबारा चालू कर दी गई है।
इस संबंध में बीडीओ अंजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होते ही बकाया पेंशन का भुगतान कराया जाएगा। |
|