जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले में बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एक दिसंबर से शुरू हुई बिजली बिल राहत योजना में अब तक साढ़े 26 करोड़ से अधिक का राजस्व जमा किया गया है। इस योजना का उद्देश्य लंबित बिल वाले नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को बकाये से मुक्ति दिलाना है।
मुख्य अभियंता नरेश कुमार भारती ने बताया कि अब तक जिले के तीनों जोन में साढ़े 22 हजार के करीब उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी तक प्रथम चरण में जोन प्रथम में 1,665 जोन द्वितीय में 19,151 और जोन तृतीय में 1,563 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।
तीन जनवरी तक चले बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण में पहली बार उपभोक्ताओं को ब्याज माफी के साथ-साथ मूल धनराशि में भी छूट प्रदान की गई थी। विद्युत निगम के अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में उपभोक्ताओं को ब्याज पूरी तरह माफ किया गया था, साथ ही मूल धनराशि पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी गई थी।
वहीं वर्तमान में चल रहे दूसरे चरण में 20 प्रतिशत, जबकि तीसरे चरण में 15 प्रतिशत मूल धन राशि पर छूट का प्रावधान किया गया है। निगम के मुताबिक जिले में नेवर पेड और लॉन्ग अनपेड की संख्या 39,513 है। जिनसे 103.93 करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभी तक दोनों क्षेणी में 26.60 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं जिले में 12,400 ऐसे उपभोक्ता हैं, जो चोरी करते पाए जाने पर एफआईआर होने के बाद जुर्माना जमा नहीं कर सके हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से निगम को 55.91 करोड़ का राजस्व की वसूली करनी है। ऐसे 3,100 उपभोक्ताओं ने अभी तक पांच करोड़ से अधिक का राजस्व जमा किया है।
13 फरवरी तक उपभोक्ताओं के पंजीकरण और राजस्व वसूली का विवरण
जोन उपभोक्ता पंजीकरण राजस्व वसूली
प्रथम
1,665
1.33 करोड़
द्वितीय
19,151
24.18 करोड़
तृतीय
1,563
1.09 करोड़
|