7.19 करोड़ से बनेगी अरौल थाने की बिल्डिंग। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर । कमिश्नरेट के अरौल थाने की सूरत बदलेगी। थाने की नई बिल्डिंग करीब 7.19 करोड़ रुपये से बनेगी। इसकी शासन से पहली किस्त करीब 3.59 करोड़ रुपये रिलीज भी हो गई है। थाने की बिल्डिंग बनने के बाद यहां तैनात पुलिसकर्मियों को आवास भी मिलेगा। इसके अलावा सचेंडी, नर्वल और बेकनगंज थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कमिश्नरेट के पश्चिम जोन में बिल्हौर क्षेत्र में अरौल नया थाना बनाया गया था, जिसका उद्घाटन तत्कालीन पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने 11 फरवरी 2023 को किया था, लेकिन यहां रहने और आराम करने की कोई व्यवस्था नहीं है। थाने के कार्य के लिए भी पर्याप्त कमरे नहीं हैं। इसको लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने शासन को अरौल थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा था।bhubanehwar-general,Agni Prime missile,ballistic missile test,DRDO missile test,nuclear-capable missile,Indian defence research,Abdul Kalam Island,अग्नि प्राइम मिसाइल,Strategic Forces Command,next generation missile,defence minister Rajnath Singh,Odisha news
स्वीकृति मिली
संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने थाने की बिल्डिंग के निर्माण कार्य के लिए करीब 7,19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इसमें करीब 3.59 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने की भी स्वीकृति हो चुकी है। इसमें कार्यदायी संस्था सीएनडीएस थाने की बिल्डिंग का निर्माण करेगी। शासनादेश के अनुसार, स्वीकृत धनराशि का उपयोग 31 मार्च 2026 तक करना है। |