मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे से चार लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझा चार लोगों के लिए काल साबित हुआ। नायलॉन से बने जानलेवा डोर ने देश के अलग-अलग हिस्सों में चार लोगों की जान ले ली। नायलॉन से बनी यह डोर \“चाइनीज मांझे\“ के नाम से बाजार में खुलेआम बिकती है।
इसके नाम के पीछे की कहानी भी खास है दरअसल शुरुआती दिनों में इस मांझे को चीन से आयात किया जाता था। चाइनीज मांझा पतंगों को काटने में कारगर साबित होता है, लेकिन यह इंसानी शरीर को भी बुरी तरह घायल कर सकता है, यहां तक कि गर्दन काटने जैसी घातक चोट पहुंचा सकता है।
चार लोगों की मौत बना चाइनीज मांझा
इंदौर में 45 वर्षीय रघुबीर धाकड़ बाइक पर सवार थे, जब नायलॉन डोर से उनकी गर्दन कट गई। ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। बैन होने के बावजूद यह मांझा बाजार में आसानी से मिल जाता है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बुधवार को दो दुखद हादसे हुए। एक शिक्षक की गर्दन मांझे से कटने से मौत के एक घंटे से भी कम समय में, बाइक चला रहे एक युवक की पतंग डोर के टुकड़े से जान चली गई।
वहीं कर्नाटक के बीदर में 48 वर्षीय संजूकुमार होसमणि अपनी बेटी को संक्रांति के लिए हॉस्टल से घर लाने मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी पतंग डोर से उनकी गर्दन पर गहरा घाव लग गया। ज्यादा खून बहने के बीच उन्होंने बेटी को फोन करने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस आने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोर्ट का कड़ा रूख
\“चाइनीज मांझे\“ के जोखिमों को देखते हुए, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने सोमवार को इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। जस्टिस विजय कुमार शुक्ला और आलोक अवस्थी की बेंच ने राज्य सरकार को चीनी मांझे पर पूरी तरह से बैन लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अगर कोई नाबालिग बैन मांझे से पतंग उड़ाते पाया जाता है, तो उसके अभिभावकों को कानूनी रूप से जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। कोर्ट ने बैन के बाद भी डोर बेचने या उपयोग करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत लापरवाही से मौत का कारण बनने के लिए कार्रवाई की बात कही। बेंच ने 2025 की शुरुआत में इन मौतों और हादसों का स्वत: संज्ञान लिया था।
खतरा अभी भी बरकरार
पिछले साल अलग-अलग राज्यों में पुलिस ने बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में जून 2025 में चार लोगों को चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जुलाई में दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह में 1,200 से अधिक रोल बैन चीनी मांझा जब्त किया और स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन से पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया, पीटीआई की रिपोर्ट। जनवरी 2025 में पंजाब पुलिस ने करीब 81,000 बंडल चीनी मांझा जब्त किया और 90 एफआईआर दर्ज कीं। |
|