यश चोपड़ा और शाह रुख खान (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के तौर पर अभिनेता शाह रुख खान को जाना जाता है। किंग खान ने 3 दशक से ज्यादा लंबे एक्टिंग करियर में सबसे अधिक सफल मूवीज यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी हैं। कहा जाता है कि शाह रुख को सुपरस्टार बनाने में दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा का बड़ा हाथ रहा था।
इसके बावजूद शाह रुख खान ने अपने करियर में यशराज फिल्म्स की 14 साल पहले आई एक ब्लॉकबस्टर मूवी के ऑफर को ठुकरा दिया था। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी मूवी के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
शाह रुख खान ने रिजेक्ट की थी ये फिल्म
बहुत कम बार देखा गया है जब शाह रुख खान ने बॉलीवुड के बिग प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स को मना किया। जब पर्दे पर साफतौर की छवि वाले हीरो के किरदारों को दबदबा था, तब उस समय में शाह रुख ने यश चोपड़ा की फिल्म डर में नेगेटिव रोल प्ले कर एक नई मिसाल कायम की थी। लेकिन सबको इस बात पर हैरानी हुई थी, जब उन्होंने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक बड़ी फिल्म को मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- संजय दत्त की फिल्म में काम करने से Tabu ने किया था मना, बाद में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
फिल्म का नाम था एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)। जी हां 14 साल पहले 2012 में इस स्पाई थ्रिलर मूवी का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ था, जिसके लिए बतौर अभिनेता पहली पसंद शाह रुख खान थे। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर क्रिएटिव अंतर और बिजी शेड्यूल के चलते किंग खान ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था।
बाद में ये मूवी सलमान खान की झोली में गई और इससे उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा दिया था। बता दें कि एक था टाइगर सलमान के करियर की उस समय सबसे अधिक 198 करोड़ का कलेक्शन करने वाली मूवी बनी थी। इसी मूवी के जरिए यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हुई, जिनमें बाद में टाइगर जिंदा है, पठान और टाइगर 3 जैसी मूवीज के नाम शामिल हुए।
शाह रुख खान की अगली फिल्म
गौर किया जाए शाह रुख खान की आने वाली फिल्मों की तरफ तो उनमें फिलहाल किंग का नाम शामिल है, जिसका आधिकारिक एलान बीते साल किंग खान के बर्थडे के मौके पर हुआ था। ये फिल्म इसी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Akshaye Khanna आउट! Drishyam 3 में हुई इस दमदार एक्टर की एंट्री? सस्पेंस थ्रिलर में निभाएंगे खलनायक का रोल |
|