विधायक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर की केंद्रीय विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. अजय गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता के निधन से शहर में गहरा शोक फैल गया है। रेणु गुप्ता ने मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई महीनों से लीवर कैंसर से पीड़ित थीं और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी।
बीते दिनों उन्हें अमृतसर के ग्रीन एवेन्यू स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, जहां डॉक्टरों की अथक कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बुधवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार हाथी गेट स्थित दुर्गियाना शिवपुरी में किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार, राजनीतिक प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें- श्री मुक्तसर साहिब माघी मेले में सियासी गर्मी तेज, सुखबीर बादल ने AAP सरकार पर जमकर साधा निशाना
परिवार में शौक की लहर
रेणु गुप्ता अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। परिवार के अनुसार, एक बेटा और बेटी विवाहित हैं, जबकि छोटा बेटा डॉ. सारांश गुप्ता अभी अविवाहित है। उनके निधन की खबर फैलते ही गुप्ता परिवार के घर सांत्वना देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड और घनी धुंध से ठिठुरा कीरतपुर साहिब, अलाव जलाकर बचाव कर रहे लोग
विधायक डॉ. अजय गुप्ता के समर्थकों और शुभचिंतकों ने भी इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि रेणु गुप्ता न केवल एक आदरणीय गृहिणी थीं बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती थीं। शहर भर में शोक का माहौल है और लोग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“दिल्ली विधानसभा में की गई अभद्र टिप्पणी अस्वीकार्य, गुरुओं का सम्मान होना चाहिए\“, शिअद ने आतिशी को घेरा |