search

हॉलीवुड की नई बेस्टफ्रैंड्स बनीं Priyanka Chopra और के पॉप स्टार लीसा, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

deltin33 2 hour(s) ago views 106
  

लीसा के साथ प्रियंका चोपड़ा (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2026 के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा जोनस और ब्लैकपिंक की लीसा ने बेवर्ली हिल्स में एक साथ मंच पर परफॉर्म करके सभी को चौंका दिया। दोनों की इस प्रस्तुति ने पॉप संस्कृति के सबसे यादगार संगमों में से एक को जन्म दिया। जब मंच पर दोनों स्टार मौजूद थे तो ये शाम के सबसे प्रमुख आकर्षण में से एक बन गया।

ये फिल्म बॉलीवुड-हॉलीवुड के प्रभाव और के-पॉप स्टारडम के शक्तिशाली मिलन का प्रतीक थी। प्रियंका और लीसा को बेस्ट एक्टर इन अ टेलीविजन सीरीज – ड्रामा अवॉर्ड देने का जिम्मा सौंपा गया था। दर्शकों की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि उनकी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता कितनी जबरदस्त है।

  

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra की इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर \“दादी के नुस्खे\“ ने बचाई लाज, सादगी ने जीता दुनिया का दिल
बैकस्टेज मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 12 जनवरी, 2026 को आयोजित अवॉर्ड समारोह से लीसा के साथ कुछ मजेदार और अनदेखी पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं। एक तस्वीर में दोनों हाथ में हाथ डालकर मंच पर आती दिखीं। तो वहीं एक तस्वीर में दोनों मुस्कुराती नजर आईं। बैकस्टेज में प्रियंका और लीसा दोनों हंसती- मुस्कुराती बातें करती नजर आईं लेकिन मंच पर दोनों शांत दिखीं। हालांकि प्रियंका की शेयर की हुई बीटीएस तस्वीरें साफ बता रही हैं कि लीसा और प्रियंका ने साथ में कितनी मस्ती की।

  
साल 2017 में कर चुकी हैं होस्ट

बता दें कि प्रियंका के लिए गोल्डन ग्लोब्स नया नहीं है। वे 2017 में होस्ट भी रह चुकी हैं। लेकिन लीसा के लिए ये बड़ा मौका था। लीसा ने हाल ही में एचबीओ के \“द व्हाइट लोटस\“ में एक्टिंग शुरू की है और उन्हें इसकी बहुत तारीफ मिली। मंच पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें इतना बड़ा अवॉर्ड पेश करने पर गर्व है।

यह भी पढ़ें- Golden Globes 2026: रेड कार्पेट पर हॉलीवुड का टशन, इन सितारों ने अपने खास अंदाज से जीता सभी का दिल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461566

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com