अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल संबोधन करते हुए।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। श्री मुक्तसर साहिब में माघी मेले के मौके पर बुधवार को सियासी अखाड़ा पूरी तरह सज गया। शिरोमणि अकाली दल ने अपनी-अपनी रैलियों के जरिए 2027 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया। अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सरकार पर तीखे हमले बोले।
सुखबीर बादल ने कहा कि AAP के सत्ता में आते ही पंजाब का लगातार बुरा हाल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे कभी मुगल और अंग्रेज आए थे और पंजाब को लूटकर चले गए, वैसे ही अब AAP राज्य का खजाना लूटकर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार पर खर्च कर रही है। यही कारण है कि पंजाब में जरूरी सुविधाओं का भारी अभाव दिखाई दे रहा है। सुखबीर के अनुसार, सरकार ने विज्ञापनों पर ही साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिए, जिनमें से 30-40 प्रतिशत राशि वापस ली गई।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पहले से भी बदतर हो गई है। “गैंगस्टर रोज धमकियां दे रहे हैं। 7-8 कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है। गांवों में भी धमकियां पहुंचने लगी हैं। जब अधिकारियों से पूछो, तो कहते हैं ऊपर से फोन आ जाता है, इसलिए पकड़कर भी छोड़ना पड़ता है।”
यह भी पढ़ें- लखीमपुर से पंजाब और नेपाल तक फैला नशीली दवाओं का काला कारोबार
अकाली दल के पंडाल मौजूद समर्थक।
यह भी पढ़ें- पंजाब में स्कूली परीक्षाओं का बदलेगा पैटर्न, रटने की बजाय कौशल पर फोकस; डिजिटल प्रणाली भी होगी शामिल
AAP नेता लैंड पूलिंग करवा रहे
सुखबीर ने आरोप लगाया कि दिल्ली के नेता पंजाब में लैंड पूलिंग करवा रहे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोई सुनवाई नहीं होती। “यहां सरकार केजरीवाल चला रहा है। SSP, DC, तहसीलदार—सबकी बदली दिल्ली से होती है।”
दूसरी ओर, AAP की कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और सभी मंत्री-विधायक पहुंचे। भगवंत मान ने कहा कि अपनी विरासत याद रखने वाली कौमें ही तरक्की करती हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हवा बदल गई है और विपक्षी दल मिलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सुखबीर ने अंत में कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने अपने कार्यकाल में पंजाब को संभाला था, लेकिन पिछले 10 साल राज्य के लिए बेहद कठिन बीते हैं।
यह भी पढ़ें- डल्ला रोड पर दो कारों की भीषण टक्कर, माघी दर्शनों को जा रहे छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल |