search

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही उतरेगी ट्रैक पर, पढ़ें कितना होगा किराया, रूट और खास सुविधाएं

deltin33 7 hour(s) ago views 421
  

जल्द ही पटरियों पर दौरती नजर आएगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Picture Courtesy: Ministry of Railway)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के बीच कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देने जा रही है। गुवाहाटी और कोलकाता (हावड़ा) के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की शुरुआत होने वाली है।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत ट्रेन अभी तक सिर्फ बैठकर यात्रा करने के लिए बनाई गई थी, लेकिन इस स्लीपर ट्रेन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यह ट्रेन लंबी दूरी की रात भर की यात्रा को न केवल आरामदायक बनाएगी, बल्कि यात्रा के समय को भी लगभग 3 घंटे तक कम करेगी। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि इसमें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और इसका किराया कितना होगा। आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब।  


नए सस्पेंशन के साथ पूरी तरह नई डिजाइन की बोगी तैयार की गई है। डिजाइन के पैरामीटर्स को एक नए स्तर पर ले जाया गया है। इसकी एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले इंटीरियर्स और लैडर्स- हर जगह सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए विशेष पैरामीटर्स रखे गए हैं: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/K2bKvAhNuB — Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 1, 2026




वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत क्या है?

यह ट्रेन आधुनिक तकनीक और भारतीय संस्कृति का एक अनूठा संगम है। ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें कुल 823 बर्थ की सुविधा दी गई है-

  • 3 AC कोच (11)- 611 बर्थ
  • 2 AC कोच (4)- 188 बर्थ
  • 1 AC कोच (1)- 24 बर्थ


ट्रेन के इंटीरियर को भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें \“कवच\“ (Kavach) ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम, इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट और बेहतर सैनिटेशन के लिए कीटाणुनाशक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम गति 180 किमी/घंटा है, जबकि नियमित सेवा में यह 130 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।

  

(Picture Courtesy: Ministry of Railway)




  

(Picture Courtesy: PIB)
यात्रियों के लिए खास सुविधाएं

वंदे भारत स्लीपर को पारंपरिक ट्रेनों से अलग और प्रीमियम बनाने के लिए कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं-

  • अपग्रेडेड बेडरोल- यात्रियों को हाई क्वालिटी वाले कंबल कवर और एडवांस्ड बेडरोल दिए जाएंगे।
  • एर्गोनोमिक बर्थ- बेहतर कुशनिंग के साथ आरामदायक बर्थ और शोर कम करने वाली तकनीक।
  • ऑटोमैटिक दरवाजे- कोच के बीच आसानी से आवाजाही के लिए ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे और वेस्टिब्यूल्स।
  • खान-पान- यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे और सभी ऑनबोर्ड स्टाफ निर्धारित यूनिफॉर्म में तैनात रहेंगे।
    (Picture Courtesy: PIB)   
कहां-कहां से गुजरेगी यह ट्रेन?     (Picture Courtesy: PIB)
टिकट बुकिंग के हैं सख्त नियम

इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत इसकी ट्रांसपेरेंट टिकटिंग सिस्टम है। रेलवे के अनुसार-

  • सिर्फ कंफर्म टिकट- इस ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे।
  • RAC/वेटिंग लिस्ट नहीं होगी- इसमें RAC (Reservation Against Cancellation) की अनुमति नहीं होगी, जिससे यात्रियों को बर्थ शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • नो वीआईपी कोटा- इस ट्रेन में वीआईपी या इमरजेंसी कोटा की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि वरिष्ठ रेल अधिकारी भी पास का इस्तेमाल करके इसमें यात्रा नहीं कर पाएंगे।
    (Picture Courtesy: PIB)
किराया कितना होगा?

वंदे भारत स्लीपर का किराया राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा होगा। इसके लिए न्यूनतम किराया 400 किमी की दूरी के आधार पर तय किया गया है।
श्रेणी  प्रति किमी दर न्यूनतम किराया (400 किमी तक)गुवाहाटी-हावड़ा किराया (1000 किमी)
3 AC ₹2.4₹960₹2,400
2 AC₹3.1₹1,240₹3,100
1 AC₹3.8₹1,520₹3,800


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन न केवल गुवाहाटी और कोलकाता के बीच की दूरी को कम करेगी, बल्कि भारतीय रेल में लग्जरी और सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत भी करेगी। डिजिटल-ओनली बुकिंग और फिक्स्ड बर्थ के साथ यह यात्रियों के लिए एक आरामदायक यात्रा की सुविधा देगी। यह भी पढ़ें- 17 जनवरी को स्लीपर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, बच्चों के साथ न्यू फरक्का तक करेंगे यात्रा

यह भी पढ़ें- 17 जनवरी को एनएफ रेलवे से शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कटिहार मंडल से गुजरेगी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461620

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com