अस्पताल में भर्ती माता-पिता।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। पारिवारिक विवाद में सबौर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव में बुधवार की सुबह कन्हैया कुमार ने अपनी पत्नी कोमल कुमारी के साथ मिलकर अपने मां-बाप को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। लाठी डंडे से लैस बेटे ने पत्नी के अलावा अपने साले के साथ पिता शंकर हरि और मां गीता देवी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई है।
- पारिवारिक विवाद में सबौर थानाक्षेत्र के राजपुर गांव में बुधवार की घटना
- लाठी-डंडे से मारपीट कर किया जख्मी, घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कराया गया भर्ती
- बरारी कैंप थाने की पुलिस जख्मी का बयान लेने की शुरू की कवायद
दोनों को आनन-फानन में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने पिता शंकर हरि के सिर में गंभीर चोट होने से स्थिति नाजुक बताई है। मां गीता देवी को भी गंभीर चोटें आई है। घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने जब डायल 112 की रसर गाड़ी को दी जो मौके पर पहुंच दोनों घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले गए लेकिन वहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए तुरंत जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, मायागंज ले जाने को कहा। घायलों को अस्पताल लाए जाने पर बरारी कैंप थाने की पुलिस आपातकालीन कक्ष पहुंच उनका हाल जाना और उनका फर्द बयान लेने की कवायद में जुट गई है।
छोटे बेटे और बहू बात-बात पर मां-बाप को करते हैं परेशान
जख्मी मां गीता देवी ने बरारी कैंप थाने की पुलिस को जानकारी दी है कि उनका छोटा बेटा कन्हैया और उसकी पत्नी कोमल रोज बिना किसी वजह से विवाद पैदा करती है। दोनों हमेशा उनसे उलझ कर गाली-गलौज और मारपीट किया करते थे। बुधवार को भी दोनों ने विवाद खड़ा कर दिया। उस दौरान बहू ने अपने भाई समेत अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट करने लगे। बेटे-बहू और अन्य चार-पांच लोगों ने पहले पति को लाठी-डंडे से मारने लगे। जब वह बचाव आगे आई तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। |
|