सनवर्ल्ड वनालिक सोसायटी के फ्लैट में लगी आग। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिक सोसायटी के 11 नंबर टावर के 201 नंबर फ्लैट में मंगलवार दोपहर पौने तीन बजे आग लग गई।
आग की लपटों और धुएं को निकलते देख लोगों ने सूचना रखरखाव टीम और अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन टीम ने दो गाड़ियों की मदद से आग को बुझा दिया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से फ्लैट में रखा लाखों रुपयों का माल जल गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोसायटी के तीन चार फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम को छह गाड़ियों संग रवाना किया गया, लेकिन मौके पर आग 201 नंबर के एक ही फ्लैट में लगी मिली थी।
ropar-state,Rupnagar, Nurpurbedi,Rupnagar scam,Nurpurbedi society fraud,Peer Baba Zinda Shaheed Society,Religious donation scam,Punjab corruption case,Financial irregularity Rupnagar,Nurpurbedi district administration,Rupnagar district,Nurpurbedi,Punjab,Punjab news
रखरखाव टीम आग बुझाने में जुटी थी, लेकिन आग बढ़ चुकी थी। टीम ने पहले नीचे से ही पानी की बौछार कर आग को फैलने से रोका और फिर बाहर से सीढ़ियां लगाकर फ्लैट में प्रवेश किया।
आग को कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में बुझा दिया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना सामने आया है। उधर, फ्लैट मालिक आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Traffic Challan: नोएडा में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 1500 से ज्यादा लोगों पर हुआ एक्शन |