मृतक कुलबीर सिंह की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। फिरोजपुर के गुरु हर सहाय में गांव चक सोमियां में मंगलवार देर रात आवारा कुत्तों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया। इस हमले ने 26 वर्षीय युवक कुलबीर सिंह पुत्र दारा सिंह की जान ले ली। लोहड़ी पर्व के अवसर पर गांव में आयोजित एक निजी पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था।
घटना ने पूरे गांव को दहशत और शोक में डूबो दिया है, जबकि प्रशासनिक लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जानकारी के अनुसार कुलबीर सिंह अविवाहित था और देर रात करीब 11 बजे पार्टी से अपने घर की ओर जा रहा था। रास्ते में पहले से घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- Breaking: लुधियाना कोर्ट में बम धमकी से हड़कंप, सेशन जज को ईमेल, परिसर घेरा, वकीलों को बाहर रहने सलाह
हमले से बचने के प्रयास में कुलबीर खेतों की तरफ भागा, लेकिन कुत्तों ने वहां भी उसे घेर लिया और बुरी तरह नोच डाला। हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक अपने बचाव में न तो शोर मचा पाया और न ही किसी घर तक पहुंच सका।
सुबह खेतों में मिली शव
बुधवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तो उन्होंने कुलबीर को खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा देखा। सूचना गांव में फैलते ही मातम छा गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें- अमृतसर में लोहड़ी पर बड़ा हादसा, अलाव की चिंगारी से मकान में लगी भीषण आग; पिता और दिव्यांग बेटी की मौत
पुलिस की प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि युवक की मौत आवारा कुत्तों के हमले के कारण हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई दिनों से आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। गांववासियों ने मांग की है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ा जाए, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें- कश्मीर बना पंजाब का नवाशंहर, जीरो डिग्री तक लुढ़का पारा; छह जिलो में 2° से नीचे तापमान |