मुठभेड़ में घायल आरोपित।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित कलीम को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका उपचार सीएचसी में चल रहा है।
राशिद हत्याकांड का मुख्य आरोपित कलीम मुठभेड़ में घायल
रविवार को डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कार व बाइक की टक्कर के बाद हुई मारपीट में हुसैनपुर के लोगों ने अमरोहा के मुहल्ला नल नई बस्ती निवासी न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन के साथ मारपीट की थी। बाइक पर गांव हुसैनपुर निवासी नफीस व उसके दो बेटे सवार थे। टक्कर लगने के स्थान से लगभग ढाई किलोमीटर दूर पीछा कर हाईवे पर गांव हरियाना में आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की थी। घटना के समय राशिद हुसैन की पत्नी रुखसार, तीन बच्चे व भतीजा सलमान भी था। मारपीट के दौरान राशिद हुसैन की मौत हो गई थी।
हाईवे किनारे गांव नीलीखेड़ी के जंगल में हुई मुठभेड़
इस मामले में भतीजे सलमान की तहरीर पर गांव हुसैनपुर निवासी शान, कलीम, कसीम व नसीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपित शान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि तीन अन्य फरार चल रहे थे। मंगलवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने मुख्य आरोपित कलीम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही थी।
बाहर भागने के फिराक में था आरोपित
मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे डिडौली पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपित कहीं बाहर फरार होने की फिराक में है। फिलहाल वह क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी के रास्ते से होता हुआ हाईवे पर पहुंचने वाला है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने पुलिस टीम लेकर नीलीखेड़ी के जंगल में चेकिंग शूरू कर दी। बाइक पर आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिर गया आरोपित
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक पर फायर किया तो थोड़ी दूर जाकर वह बाइक समेत गिर गया। पास जाकर देखा तो उसकी टांग में गोली लगी थी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कलीम निवासी हुसैनपुर बताया। फ़ौरन ही घायल कलीम को उपचार के लिए जोया के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीओ अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपित 25 हजार रुपये का इनामी है तथा राशिद हुसैन हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से वह घायल हुआ है। उसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें- अमरोहा रोडरेज मर्डर: राशिद की मौत से टूट गया परिवार, गुस्से के साथ चेहरों पर दिखी बेबसी |
|