Qubo Dashcam 4G Live और Qubo Dashcam Trio को लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Qubo Dashcam 4G Live को भारत में Dashcam Trio के साथ लॉन्च किया गया। ये दोनों कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं और ये दोनों ऑटोमोटिव एक्सेसरीज एक ही कलर ऑप्शन में पेश की गई हैं और अभी डिस्काउंटेड कीमत पर लिस्टेड हैं। लेटेस्ट Dashcam 4G Live यूजर्स को अपनी कार के डैशकैम को रियल टाइम में ऑन करने और एक्सेस करने की सुविधा देता है। ये बिल्ट-इन GPS का इस्तेमाल करके लाइव लोकेशन ट्रैकिंग भी ऑफर करता है। दूसरी ओर, Dashcam Trio एक थ्री-चैनल डैशकैम है, जो गाड़ी के अंदर, आगे और पीछे का व्यू देने के लिए बनाया गया है।
Qubo Dashcam 4G Live और Dashcam Trio की भारत में कीमत
Qubo Dashcam 4G Live की भारत में कीमत एकमात्र वेरिएंट के लिए 15,990 रुपये तय की गई है। दूसरी ओर, नए Qubo Dashcam Trio की देश में कीमत 14,990 रुपये है। हालांकि, दोनों नए डैशकैम अभी भारत में Qubo ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इससे Qubo Dashcam 4G Live और Qubo Dashcam Trio की प्रभावी कीमत क्रमशः 7,990 रुपये और 10,990 रुपये हो जाती है। दोनों एक ही ब्लैक कलर में पेश किए गए हैं।
Qubo Dashcam 4G Live और Dashcam Trio के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Qubo Dashcam 4G Live 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, साथ ही Live View भी है, जो यूजर्स को Qubo Pro एप से रियल-टाइम में अपना कैमरा फीड चेक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, डैशकैम बिल्ट-इन GPS की वजह से लाइव GPS ट्रैकिंग ऑफर करता है। ये झटके लगने, ओवरस्पीडिंग और जब गाड़ी जियोफेन्स्ड एरिया से बाहर निकलती है या अंदर आती है, तो यूजर्स के फोन पर रियल-टाइम सेफ्टी अलर्ट भी भेजता है। इसमें टू-वे टॉक फीचर भी है।
डैशकैम में 140-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 4-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 2K रेजोल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड करने में कैपेबल है। ऑनबोर्ड G-सेंसर डैशकैम पर टक्कर का पता लगाने में मदद करता है। इसमें Qubo की NightPulseTM विजन टेक भी है, जो कम रोशनी में रिकॉर्डिंग की क्षमता को बेहतर बनाती है। यूजर्स 1TB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर अपना फुटेज स्टोर कर सकते हैं। कंपनी ऑप्शनल Qubo CloudPlay सब्सक्रिप्शन भी देती है, जो कनेक्टेड फीचर्स और क्लाउड स्टोरेज को इनेबल करता है। ये पिछले सात दिनों के सभी इवेंट्स का फुटेज स्टोर करता है।
दूसरी ओर, Qubo Dashcam Trio, एक तीन-चैनल डैशकैम है। इसमें तीन कैमरे हैं, एक गाड़ी के अंदर की रिकॉर्डिंग करता है और बाकी दो कार के आगे और पीछे की रिकॉर्डिंग करते हैं। इसमें वही फ्रंट-फेसिंग कैमरा है जो Qubo Dashcam 4G Live में है। वहीं, केबिन और पीछे के कैमरे, 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ, 1080p रेजोल्यूशन तक के वीडियो शूट करने में सक्षम हैं। ये Dashcam 4G Live की तरह ही नाइट विजन कैमरा टेक का इस्तेमाल करता है।
Qubo Dashcam Trio में 3.2-इंच की IPS LCD स्क्रीन भी है, जो यूजर्स को लाइव कैमरा फीड दिखाती है। इसमें भी Dashcam 4G Live की तरह ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट, बिल्ट-इन वाई-फाई और GPS मिलता है।
यह भी पढ़ें: ईरान ने कैसे लगाई Starlink पर लगाम, एक क्लिक में बंद कर दिया सैटेलाइट इंटरनेट |