search

UP Weather Today: 15 जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड का यलो अलर्ट, इस दिन होगी झमाझम बारिश!

cy520520 1 hour(s) ago views 669
  

UP Weather Update: कोहरे में लाइट जलाकर निकलते वाहन। जागरण



जागरण टीम, लखनऊ। UP Weather Update: जनवरी के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव दिखने लगा है, पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। इसका असर मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों पर भी दिखने लगा हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में रात का तापमान अधिक गिरा है। रात में चली तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मकर संक्रांति पर भी मौसम में कड़ाके की ठंडक रहेगी। मौसम का पूर्व अनुमान है कि 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कई शहरों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान

रात में हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने से बर्फीली हवाओं ने बेहाल किया। यूपी के कई जिलों में दिन में हल्की धूप रही, तो कहीं पर तेज धूप निकली। न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री की गिरावट होने से कानपुर प्रदेश में चौथे नंबर पर ठंडा शहर रहा।
आज का मौसम

बात आज के मौसम की करें तो 14 जनवरी को बर्फीली हवाएं सर्दी कम नहीं होने देंगी। मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी तक कोहरा और सर्दी को लेकर यलो अलर्ट बना रहेगा। आज मेरठ, बागपत, शामली, मुज्जफरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, रामपुर, अमरोहा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, संभल आदि जिलों में घने कोहरे का अलर्ट है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बर्फीली हवा चलने से गलन रहने का अनुमान है।
पहले नंबर पर रहा ये शहर

कानपुर पूरे प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में ठंड के मामले में चौथे नंबर रहा। जबकि पहले नंबर पर मुजफ्फपुर नगर रहा जहां न्यूनतम पारा 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं 2.9 डिग्री के साथ मेरठ दूसरे, 3 डिग्री के साथ बरेली तीसरे, 4 डिग्री के साथ कानपुर चौथे और 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ हरदोई पांचवे नंबर पर रहा।
कानपुर का मौसम

कानपुर में रविवार की रात को तापमान 7.4 डिग्री दर्ज गया था। वह सोमवार को 4 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा। सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दिन में गर्मी देख इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल था कि रात में इतनी सर्द हवाएं चलेंगी, पर रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

  

यह भी पढ़ें- Weather Update: गलन भरी सर्दी से आफत और घने कोहरे का अलर्ट, लोहड़ी पर मौसम का लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें- Weather Updates Kanpur: कानपुर में कड़ाके की ठंड, बर्फीली हवाओं से पारा 4°C, 19 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी


मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में नमी के कारण सुबह शाम धुंध, कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन दोपहर में तेज धूप निकलने के साथ उत्तर पश्चिमी हवाएं की गति अब दोपहर में तेज होने की संभावना हैं। कानपुर मंडल सहित उत्तर प्रदेश में रात के तापमान में उतार चढ़ाव के साथ रात, सुबह, शाम गलन रहेगी। प्रदूषण और शाम और सुबह धुंध से राहत रहेगी।
-

डॉक्टर सुनील पांडेय, मौसम विशेषज्ञ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147441

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com