अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एअर इंडिया को एक यात्री विमान हादसे के मामले में लंदन में एक मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। हादसे के कुछ मृतकों के स्वजन की तरफ से यह मुकदमा दायर किया गया है।
एअर इंडिया का एक विमान गत 12 जून को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कुल 260 लोगों की जान गई थी।कोर्ट रिकार्ड के अनुसार, विमान दुर्घटना के मामले में 11 वादियों की तरफ से हाई कोर्ट में 18 दिसंबर को मुकदमा दायर किया गया। हालांकि मामले के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत विवरण नहीं है। जबकि एअर इंडिया और वादियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने भी कुछ बताने से इन्कार किया है।
अमेरिका के बोइंग के खिलाफ भी केस करने की तैयारी
इधर, हादसे में मारे गए चार लोगों के परिजन अमेरिका में बोइंग के खिलाफ भी केस कर रहे हैं। इन लोगों का आरोप है कि कथित तौर पर खराब फ्यूल स्विच की वजह से हादसा हुआ था।
दुर्घटना में हुई थी 260 लोगों की मौत
एअर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून को अहमदाबाद से ब्रिटेन की राजधानी लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद समीप के एक मेडिकल कालेज के हॉस्टल से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति को छोड़ सभी की मौत हो गई थी। जबकि जमीन पर 19 लोगों की जान गई थी।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में खराब मौसम के चलते एअर इंडिया की उड़ानें प्रभावित, लंदन जाने वाली दो फ्लाइट्स डायवर्ट |