सेना स्टेशन के लिए चिह्नित जमीन की मापी को किसानों ने रोका। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)। कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल के सतभीट्टा, सकोर, नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन के लिए चिह्नित जमीन का जिला प्रशासन की टीम के द्वारा सीमांकन किए जाने का किसानों ने विरोध किया।
मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम सकोर पहुंच कर भूमि का सीमांकन कर रही थी इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने स्थल पर पहुंचकर मापी को रोक दिया। किसानों ने कहा कि इस जमीन पर खेती बाड़ी कर घर परिवार का पालन पोषण करते हैं।
जमीन छिन जाने से हम सभी को आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो जाएगी। जिला प्रशासन की टीम में के साथ पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी वहां मौजूद थे। अधिकारियों ने वरीय अधिकारी को अवगत कराने व मापी होने देने का आग्रह किया गया। लेकिन किसान विरोध में खड़े रहे।
ज्ञात हो कि कोचाधामन अंचल के सतभीट्टा बहादुरगंज अंचल के सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में सरकार की ओर से प्रस्तावित सेना स्टेशन के निर्माण को लेकर दो सौ एक एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है।
यह भी पढ़ें- मंदार महोत्सव : 5000 आदिवासियों का हुआ शुद्धिकरण, गुरु माता ने हिंदू धर्म नहीं छोड़ने का दिलाया संकल्प, बोलीं- राम-कृष्ण हैं हमारेआराध्य, सनातन धर्म ही सास्वत
यह भी पढ़ें- पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में बड़ा फर्जीवाड़ा! 8 छात्रों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र फर्जी, जांच में खुलासा
यह भी पढ़ें- बांका : चार दिन बाद नीतीश व चांदनी की होनी थी शादी, Pre-wedding रिल्स बनाने के दौरान हो गया बड़ा हादसा |