अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने रोहिणी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। सागर हत्याकांड मामले में पिछले साल 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत रद करने के पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने रोहिणी कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि रोहिणी अदालत द्वारा सभी गवाहों (मटीरियल विटनेस) से पूछताछ की गई है।
परिस्थितियां अब भौतिक रूप से बदल गई हैं। अभियुक्त के अभियोजन साक्ष्य को प्रभावित करने या छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने संबद्ध पक्षों को जवाब देने को कहा है। इस मामले पर अब अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी।
ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार ने पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में नियमित ज़मानत के लिए आवेदन दायर किया है। 2021 में माडल टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर हत्याकांड में आरोपित हैं। आरोपित सुशील कुमार को पिछले साल मार्च महीने में दिल्ली हाई कोर्ट ने नियमित ज़मानत दी गई थी।
बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त 2025 को जमानत खारिज कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार को परिस्थितियों में बदलाव की स्थिति में या नए आधार उत्पन्न होने पर संबंधित अदालत के समक्ष जमानत के लिए आवेदन दायर करने की छूट दी थी।
जमानत याचिका की सुनवाई करते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने नोटिस जारी कर संबंधित थाने के एसएचओ और जांच अधिकारी को विस्तृत जवाब देने को कहा है। साथ ही अदालत ने इस संबंध में शिकायतकर्ता को भी जारी किया है। |
|