search

Laikey Laikaa Poster: लव स्टोरी से धमाल मचाएंगी रवीना टंडन का लाडली, लइकी-लइका का फर्स्ट लुक आउट

deltin33 1 hour(s) ago views 68
  

अक्षय वर्मा और राशा थडानी (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता अभय वर्मा और स्टार किड राशा थडानी की आने वाली फिल्म लइकी-लइका का नाम लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है। अब मेकर्स की तरफ से इस रोमांटिक थ्रिलर का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है, जिसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि लइकी-लइका में प्यार और तकरार का ड्रामा देखने को मिलेगा।  

लइकी-लइका के लेटेस्ट पोस्टर के अलावा मूवी की रिलीज को लेकर भी अहम जानकारी साझा की गई है। आइए एक नजर राशा और अभय की अपकमिंग के इस पोस्टर पर डालते हैं।  
लइकी-लइका का पोस्टर आउट

काफी समय से लइकी-लइका को लेकर अभय वर्मा और राशा थडानी का नाम चर्चा में बना हुआ है। खासतौर पर दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा इस मूवी को लेकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। बीते साल अजय देवगन की फिल्म आजाद से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं राशा थडानी के लिए लइकी-लइका एक बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सुहाना-जाह्नवी से तुलना पर Rasha Thadani का बेबाक जवाब, बोलीं- \“उन्होंने मुझसे ज्यादा...\“

  

जिस हिसाब का इस मूवी का पोस्टर है, उसे देख ये साफ कहा जा सकता है कि लइकी-लइका राशा के एक्टिंग करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। दरअसल फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लइकी-लइका का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में आप देख सकते हैं एक लड़का और लड़की के पैर नजर आ रहे हैं, जोकि खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं।


Pain...

Laikey Laikaa

Saurabh Gupta | Phantom Studios x n2o Films | Bhavna Talwar | Raghav Gupta | Zee Music pic.twitter.com/C9kn4Mr3Az — taran adarsh (@taran_adarsh) January 13, 2026


लइकी-लइका का ये पोस्टर इस ओर भी इशारा कर रहा है कि ये मूवी ऑनर किलिंग जैसे मुद्दे पर भी आधारित हो सकती है। हालांकि, इस बात का आधिकारिक पुष्टि मूवी की रिलीज के बाद की होगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर लइकी-लइका के इस पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है।  
कब रिलीज होगी लइकी-लइका

लइकी-लइका के फर्स्ट लुक पोस्टर के अलावा इसकी रिलीज को लेकर भी जानकारी दी गई है। पोस्टर पर नीचे कॉर्नर पर लिखा है कि राशा थडानी और अभय वर्मा स्टारर इस मूवी को 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि कुछ दिनों बाद इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी।  

यह भी पढ़ें- साउथ सिनेमा में रवीना टंडन की बेटी Rasha Thadani का डेब्यू कन्फर्म, इस सुपरस्टार के भतीजे संग फरमाएंगी रोमांस
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461096

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com