search

बीते महीने कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में रही Maruti Fronx की सबसे ज्‍यादा मांग, Top-5 में Tata और Hyundai भी शामिल

deltin33 2 hour(s) ago views 991
  



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में किस निर्माता की किस गाड़ी की मांग सबसे ज्‍यादा रही है। Top-5 में किस निर्माता की किस गाड़ी को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
सबसे ज्‍यादा रही Maruti Fronx की मांग

मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर फ्रॉन्‍क्‍स की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में बीते महीने इस एसयूवी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। इस एसयूवी की 20706 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
दूसरे नंबर पर रही Tata Nexon

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्‍सन एसयूवी को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की बीते महीने 19375 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिस कारण टॉप-5 में नेक्‍सन का स्‍थान दूसरे नंबर पर रहा है।
तीसरे नंबर पर आई Maruti Brezza

मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्‍क्‍स के साथ ही ब्रेजा को भी ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को भी हर महीने हजारों की संख्‍या में लोग खरीदते हैं। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस एसयूवी की 17704 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
अगले नंबर पर रही Tata Punch

टाटा की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में पंच की बिक्री भी की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 15980 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Top-5 में शामिल हुई Hyundai Venue

हुंडई की ओर से वेन्‍यू की नई जेनरेशन को भी नवंबर 2025 में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी की भी बीते महीने के दौरान 10322 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
इन एसयूवी की भी रही मांग

टॉप-5 के साथ ही कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XUV 3XO, Kia Sonet, Hyundai Exter, Toyota Taisor और Skoda Kylaq की भी हजारों यूनिट्स की बिक्री हुई है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
461096

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com