कार्यालय जाने वाले यात्रियों को समय पर गंतव्य तक न पहुंच पाने से कठिनाई झेलनी पड़ी।
जागरण संवाददाता, जम्मू। उत्तर भारत में छाई घने कोहरे की चादर का असर लगातार रेल यातायात पर पड़ रहा है। मंगलवार को जम्मू पहुंचने वाली लंबी दूरी की अनेक रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं।
कम दृश्यता के कारण सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों की गति नियंत्रित रखनी पड़ी, जिससे रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मंगलवार को जम्मू से प्रस्थान करने वाली कटड़ा–ऋषिकेश एक्सप्रेस भी विलंब से रवाना हुई। इसके अतिरिक्त वेरावल–सोमनाथ एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ला वातानुकूलित एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा।
जम्मू पहुंचने वाली जिन प्रमुख रेलगाड़ियों में देरी दर्ज की गई, उनमें श्री शक्ति एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, हेमकुंट एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, टाटानगर–जम्मू एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, इंदौर–उधमपुर एक्सप्रेस तथा पठानकोट–उधमपुर डीएमयू शामिल रहीं।
यात्रियों की परेशान लगातार बढ़ रही
घने कोहरे के कारण रेलगाड़ियों में हो रही लगातार देरी से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जम्मू रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्री घंटों ट्रेनों की प्रतीक्षा करते नजर आए। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के विलंब से कई यात्रियों की आगे की यात्राएं प्रभावित हुईं, वहीं कार्यालय जाने वाले यात्रियों को समय पर गंतव्य तक न पहुंच पाने से कठिनाई झेलनी पड़ी।
जम्मू रेलवे स्टेशन पर ठंड के बीच यात्रियों को बैठने और सही जानकारी के अभाव में असुविधा का सामना करना पड़ा। बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए हालात और भी कठिन रहे। कई यात्रियों ने बताया कि ट्रेनें कब आएंगी, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी।
रेल अधिकारियों के अनुसार कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति सीमित रखनी पड़ रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पूर्व रेल सूचना अवश्य प्राप्त करें। |