नई दिल्ली। पैन कार्ड के बिना पैसों से जुड़ा कोई भी काम करना मुश्किल है। सरकारी स्कीम से लेकर कंपनी में नौकरी करने के लिए पैन कार्ड मांगा जाता है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है तो घबराने की बात नहीं है। आप पैन कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई (How to Apply for Pan Card कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका क्या प्रोसेस है?
कैसे करें Pan Card के लिए अप्लाई?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको NSDL या UTIITSL पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब यहां Request for New Pan Card वाले ऑप्शन क्लिक करें और Indian Citizen वाला ऑप्शन चुन लें।
स्टेप 3- इसके बाद आपको श्रेणी पर Individual चुनना होगा।
स्टेप 4- अब आपको मांगी गई बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करें।
स्टेप 5- अगर कोई डॉक्यूमेंट्स मांगा जाता है, तो इसे भी सबमिट करें। आप फोटो क्लिक कर इसे डॉक्यूमेंट में चेज कर सबमिट कर सकते हैं।
स्टेप 6- अब आपको मांगी गई भुगतान राशि भरनी होगी।
स्टेप 7- इसके बाद अंत में आपको स्टेटस ट्रैक करने के लिए एक नंबर दिया जाएगा। इसके जरिए आप स्टेटस पता लगा सकते हैं।
ये ध्यान रखें कि आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही पैन कार्ड में एक मोबाइल नंबर रिजर्स्ड होना चाहिए। ताकि आपको ओटीपी प्राप्त करने में दिक्कत ना हो। इसके अलावा अगर आपके एरिया में नेट या इंटरनेट की समस्या रहती है, तो आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि आप पैन कार्ड में कोई भी बदलाव कैसे कर सकते हैं।
कैसे करें बदलाव?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाय़
स्टेप 2- इसके बाद पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज कर, लॉगइन कर लें।
स्टेप 3- लॉगइन करने के बाद आपको पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 4- इस पर क्लिक कर, पैन कार्ड नंबर और मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट दर्ज करें।
स्टेप 5- इसके बाद आपको कुछ रुपये फीस के रूप में भरने होंगे।
स्टेप 6- अंत में फाइनल सबमिट कर, ट्रैक नंबर नोट कर लें। |
|