सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, बस्ती। पुलिस में सिपाही भर्ती के पैटर्न पर हो रही होमगार्ड भर्ती के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। भर्ती के लिए दसवीं उत्तीर्ण युवाओं ने ही नहीं बल्कि बीएड, बीटेक, पीजी समेत अन्य डिग्रीधारियों ने भी आवेदन कर लिखित और शारीरिक की तैयारी शुरू कर दी।
जिले में 537 पदों के लिए करीब 15 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। पहली बार होमगार्ड विभाग में स्वयंसेवकों के 41,424 पदों पर भर्ती होने जा रही है। भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को सौंपी गई है। जिले के लिए 537 पद निर्धारित किए गए है।
इन पदों के लिए वैसे तो दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं लेकिन बड़ी संख्या में आए आवेदन पत्रों में 12वीं, बीए, बीएसएसी, बीकाम, एमए, बीएड, टीइटी, पालिटेक्निक, आईटीआई और बीएससी नर्सिंग, एएनएम और बीटेक छात्र शामिल हैं। आवेदन के बाद युवाओं ने लिखित परीक्षा के साथ सुबह शाम दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
जिले में 900 होमगार्ड हैं तैनात
जिले में 1500 के सापेक्ष करीब 900 होमगार्ड तैनात हैं। जिनकी ड्यूटी डीएम-एसपी दफ्तर, यातायात, आरटीओ, जिला अस्पताल, सरकारी कार्यालय और सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा व अन्य जगह लगी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले को 537 और नए होमगार्ड मिल जाएंगे। यूपी पुलिस बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 25, 26 और 27 अप्रैल 2026 तय की गई है।
जिला होमगार्ड कमांडेंट अंतिम कुमार सिंह के मुताबिक बताया कि होमगार्ड के पदों भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जिले को 537 पद आवंटित हुए हैं। संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया यूपी पुलिस भती बोर्ड की ओर से हो रही है। होमगार्ड विभाग का इससे लेना-देना नहीं है। यदि कोई भर्ती के नाम पर गुमराह करता है तो उसकी सूचना उन्हें दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बस्ती में शराब दुकान लूट का खुलासा: सेल्समैन ने ही रची थी 2 लाख हड़पने की साजिश, गिरफ्तार |