हरियाणा पुलिस।
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (मेवात)। मेवात के फिरोजपुर झिरका में गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित सदर थाना के पास सोमवार को प्रात: पुन्हाना थानांर्तगत गांव सिंगार के एक 25 वर्षीय युवक रविंद्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सिटी थाना प्रभारी जगबीर सिंह को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम भेजी। पुलिस अधिकारियों ने इसके परिवार का पता लगाकर उनको सूचना देने के साथ-साथ उसके शव का पंचनामा जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव सिंगार का 25 वर्षीय युवक रविंद्र पुत्र मुंशीलाल पिछले काफी महीनों से घर पर नहीं जा रहा था। वह कूड़ा- कबाड़ा बीनकर उसको बेचकर अपना गुजारा कर रहा था। उसको जहां पर भी जगह मिलती थी, वहीं पर सो जाता था। सोमवार को सुबह उसका शव सदर थाना के पास मिला। इसकी सूचना मिलने पर सिटी थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने तुरंत सहायक उप निरीक्षक कृष्ण लाल को मौके पर भेजा।
पुलिस की टीम ने इसका पता लगाकर इसके परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वालों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि यह पिछले कई महीनों से घर पर नहीं जा रहा था और पुरानी बीमारी से पीड़ति था, जिसके चलते इसकी मौत हो गई है। |
|