प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। जिले के गांव अकबरपुर में पिता ने पुत्र को बेरोजगार होने का ताना मार दिया। इससे गुस्साए बेटे ने पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुत्र सऊदी अरब में ट्रक चालक था और छह माह पूर्व वहां से नौकरी छोड़कर गांव लौट आया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपित पुत्र की तलाश में जुटी है।
थाना कोतवाली देहात के गांव अकबरपुर निवासी 65 वर्षीय ताहिर खेतीबाड़ी करते थे। उनकी गांव में करीब 25 बीघा जमीन है। उनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों का विवाह को चुका है। वहीं तीन पुत्रों में 28 वर्षीय अबुअजर व 26 वर्षीय अबुबकर का रिश्ता तय कर दिया था, जिनका फरवरी माह में निकाह होना तय हुआ था।
बताया गया कि अबुबकर छह माह पहले सऊदी अरब में ट्रक चालक था और वहां से नौकरी छोड़कर गांव में ही रह रहा था। बेरोजगार होने के कारण उसका पिता से विवाद होता रहता था। मंगलवार की सुबह नौ बजे ताहिर ने पुत्र अबुबकर को छह से बेरोजगार होने का ताना मारा। इससे गुस्साए अबूबकर कमरे में रखी लाइसेंसी राइफल को उठा ले आया और पिता पर तान दी। स्वजन ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुत्र ने पिता को गोली मार दी। इससे ताहिर की मौके पर मौत हो गई।
वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता व पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित पुत्र की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया गया है। |
|