मेरठ में कलक्ट्रेट पहुंचे गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति के पदाधिकारी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रहलाद नगर मोहल्ले में हनुमान मंदिर के पास मीट की दुकान खुलने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए। मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी दिया।
गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति का विरोध
गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौसेवा समिति के अध्यक्ष सुशील वर्मा ने बताया कि प्रहलाद नगर में एक हनुमान मंदिर है। इस मंदिर के पास शादाब नाम के एक युवक ने मीट की दुकान खोली है। जिसका कोई लाइसेंस भी नहीं है। अवैध से खोली गई दुकान को लेकर हिंदू संगठनों में रोष है।
कार्रवाई की मांग
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में मांग रखी गई है कि दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र मीणा, देवेंद्र शर्मा, सचिन, नितिन सैनी, उमेश कुमार व योगेश उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।
हिंदू स्वाभिमान परिषद ने बांग्लादेश
प्रकरण में कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
उधर, स्वाभिमान परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में सोमवार को जिला इकाई के साथ एक ज्ञापन बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम कमिश्नर को दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमित तोमर ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है।
इस तरह की घटनाओं ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। चेतावनी दी गई कि यदि 48 घंटे में बांग्लादेश में हो रही हिंदू हत्याओं पर विराम नहीं लगा तो मेरठ की क्रांतिकारी भूमि से हिंदुत्व क्रांति का शंखनाद होगा और बांग्लादेशी मुसलमानों को यहां से भगाने का कार्य किया जाएगा। केंद्र सरकार से मांग की गई है कि बांग्लादेश को लेकर वह हस्तक्षेप करें। |
|