नई दिल्ली। नौकरियों में कटौती को लेकर सुर्खियों में रही टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीसीएस (TCS) ने एक और चौंकाने वाला बना दिया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के टॉप एग्जीक्यूटिव ने 12 जनवरी को कहा कि कंपनी अगली तिमाही में भी कर्मचारियों को निकालने का सिलसिला जारी रख सकती है, लेकिन इसका कोई खास टारगेट नहीं है।
चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर सुदीप कुन्नुमल ने एनालिस्ट्स को बताया कि अगस्त में घोषित रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज की वजह से 1,800 लोगों ने कंपनी छोड़ी। कंपनी ने Q3 नतीजों के बाद एनालिस्ट मीट में कहा, “हमने इस क्वार्टर में पूरी सावधानी और नियमों का पालन करते हुए 1,800 कर्मचारियों को निकाला है। अगले क्वार्टर में भी यह जारी रहने की उम्मीद है, लेकिन हम किसी नंबर के पीछे नहीं भाग रहे हैं। यह पूरी तरह से एक प्रोसेस है और हम कर्मचारियों को तभी निकालते हैं जब कोई असली वजह होती है।“ |