मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—एसआइआर) की तैयारियां पूरी हो गई हैं।इसके साथ ही राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, 7,000 नए मतदान केंद्र जोड़े जाने के बाद कुल बूथों की संख्या करीब 36,000 से बढ़कर 43,000 हो गई है।यह कदम चुनावी ढांचे को मजबूत करने और मतदाता सूची के पुनरीक्षण को सुचारु रूप से लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पांच महीने से चल रही थी तैयारी
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं विशेष सचिव सुशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआइआर की तैयारी लगभग पांच महीने पहले शुरू की गई थी।इस दौरान मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और विस्तार को प्राथमिकता दी गई।उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की पहचान कर उनकी नियुक्ति कर दी गई है और वे फील्ड में काम शुरू कर चुके हैं।
पुराने आंकड़ों का विश्लेषण रहा चुनौती
मिश्रा के अनुसार, वर्ष 2002 के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े पुराने चुनावी आंकड़ों का विश्लेषण और उनका रूपांतरण एक बड़ी चुनौती थी।हालांकि, इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। पहले मतदान केंद्रों से जुड़े कार्य निपटाए गए, इसके बाद पुराने डेटा की समीक्षा कर उसकी सटीकता सुनिश्चित की गई।
चुनावी ढांचा होगा और मजबूत
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नए मतदान केंद्रों के जुड़ने से मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और एसआइआर की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि इस कवायद से मतदाता सूची अधिक सटीक और पारदर्शी बनेगी।
यह भी पढ़ें- ओडिशा में \“वंदे मातरम्\“ 150वीं वर्षगांठ: स्कूल-कॉलेजों में सामूहिक गायन, CM बोले- ब्रिटिश प्रतिबंध इसकी शक्ति का प्रमाण
यह भी पढ़ें- ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने दिए सीमांकन के संकेत, विधायकों की संख्या बढ़कर हो सकती है 200 |