बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। धौज थाना क्षेत्र स्थित आलमपुर गांव में चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। आरोपितों ने टीम से सरकारी गाड़ी की चाबी भी छीन ली।
इसके साथ ही लाइनमैन के फोन से जबरदस्ती चोरी के साक्ष्य भी मिटा दिए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने बिजलीकर्मियों को मुक्त करवाया। आरोप है कि बंधक बनाए गए बिजलीकर्मियों के हाथ काटने और दुष्कर्म के केस में भी फंसाने की धमकी दी।
विभाग के जेई और लाइनमैनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 50 ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
बिजली विभाग को सूचना मिली कि आलमपुर गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा बड़े स्तर पर बिजली चोरी कर रही है। यह एरिया पाली सब डिवीजन में आता है। सब डिवीजन एनआईटी दो में कार्यरत बिजली विभाग के जेई रजत जाखड़, सतनाम चंद, सहायक लाइनमैन विक्रम सिंह, रवीन कुमार, प्रवीन, तारीफ और ड्राइवर जोगिन्द्र बिजली चोरी पकड़ने गांव में शनिवार को पहुंच गए।
टीम गांव की एक गली में चेकिंग कर रही थी। टीम ने गांव में रहने वाले युवक को साथ लेकर बिजली चोरी की वीडियोग्राफी की। बिजलीकर्मियों के मुताबिक अभी टीम के सदस्य जांच कर ही रहे थे कि इतने में जावेद नाम का युवक वहां पर पहुंच गया और फोन करके और लोगों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपितों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया। विरोध करने पर लाइनमैन का फोन भी छीन लिया। आरोपितों ने फोन से बिजली चोरी के फोटो भी मिटा दिए। आरोपितों ने बिजलीकर्मियों को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी भी दी।
पीड़ितों ने किसी तरह से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से बिजलीकर्मियों को छुड़वाया, पर आरोपित पकड़ में नहीं आए। पीड़ितों के अनुसार हाथापाई करने से लेकर बंधक बनाने में जावेद, शकलीन और फारुख मुख्य रूप से शामिल रहे।
उन्होंने ग्रामीणों को मारपीट करने के लिए भी भड़काया। मामले में जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में 80 हजार की साइबर ठगी का खुलासा, क्यूआर कोड से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार |
|