WhatsApp में आ रहा ये कमाल का फीचर, बच्चों पर नजर रख सकेंगे पेरेंट्स, जानें कैसे
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। अब कंपनी एक बार फिर अपने प्लेटफॉर्म पर नाबालिग यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। जी हां, हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट की प्राइवेसी और इंटरैक्शन को कंट्रोल कर पाएंगे।
दरअसल WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए Secondary Accounts नाम का नया सिस्टम तैयार कर रही है। हालांकि अभी ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और Android बीटा वर्जन में अलग-अलग रीजन में दिखाई दे सकता है।
पहले समझिए क्या है Secondary Account?
आसान शब्दों में कहें तो Secondary Accounts खासतौर पर बच्चों और किशोरों के लिए डिजाइन किए जाएंगे। इन खास अकाउंट्स को एक Primary Account से कनेक्ट कर दिया जाएगा, जो माता-पिता या अभिभावक का हो सकता है। दोनों अकाउंट्स को एक खास तरह के लिंक के जरिए जोड़ा जाएगा।
पेरेंट्स को मिलेंगे ये कंट्रोल
रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि पैरेंट अकाउंट से बच्चे के अकाउंट की कई प्राइवेसी सेटिंग्स को मैनेज किया जा सकेगा जैसे Primary Account से ये सेट करने की सुविधा मिलेगी कि कौन बच्चे की प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और About देख सकता है। साथ ही Read Receipts यानी ब्लू टिक ऑन या ऑफ करने की सुविधा भी मिलेगी।
इसके अलावा, कौन बच्चे को ग्रुप में ऐड कर सकता है इसका कंट्रोल भी पेरेंट्स के पास होगा। हालांकि, पेरेंट्स को बच्चे की एक्टिविटी से जुड़े कुछ अपडेट तो मिलेंगे, लेकिन चैट लिस्ट, कॉल लॉग, मैसेज या कॉल की चैट्स नहीं दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें- WhatsApp: लो-लाइट में भी होगी अच्छी वीडियो कॉलिंग, बस ऑन कर लें ये फीचर |