search

कनाडा के एयरपोर्ट से 180 करोड़ का सोना चोरी, अबतक 7 आरोपी गिरफ्तार; भारत से भी निकला कनेक्शन

Chikheang 1 hour(s) ago views 820
  

ये कनाडा की सबसे बड़ी सोने की चोरी है।  



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के पील में पुलिस ने सोमवार को प्रोजेक्ट 24K के सिलसिले में एक आदमी को गिरफ्तार किया है। यह जांच 20 मिलियन डॉलर से ज़्यादा (180 करोड़) की सोने की ईंटों की चोरी से जुड़ी है। ये देश के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी है।

43 साल के अरसलान चौधरी को टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से फ्लाइट से आया था। पुलिस ने बताया कि चौधरी का “कोई तय पता नहीं है“।
कैसे हुई कनाडा में 20 मिलियन डॉलर की सोने की चोरी?

17 अप्रैल, 2023 को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक विमान टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, इसमें लगभग 400 किलोग्राम .9999-शुद्ध सोने की खेप थी। ये 6,600 ईटों के बराबर है और जिसका मूल्य 20 मिलियन डॉलर से अधिक है। इसके साथ ही 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा भी थी।

इसके बाद माल को उतारकर हवाई अड्डे की संपत्ति पर एक अलग स्थान पर ले जाया गया, लेकिन कुछ घंटों बाद उसके लापता होने की जानकारी मिली। फिर पुलिस ने सीमा पार जांच शुरू की और चोरी के सिलसिले में दस लोगों की पहचान कर उन पर आरोप लगाए या उनके खिलाफ वारंट जारी किए।

इनमें ब्रैम्पटन निवासी 33 वर्षीय सिमरन प्रीत पनेसर भी शामिल थे। एयर कनाडा के पूर्व कर्मचारी पनेसर पर एयरलाइन सिस्टम में हेरफेर करके माल की खेप की पहचान करने और उसे दूसरी दिशा में मोड़ने में मदद करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: \“नाक से खून निकलने लगा, उल्टियां हुईं फिर लगा सिर फट जाएगा\“, मादुरो के गार्ड ने बयां की वेनेजुएला पर अटैक की कहानी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151111

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com