संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्मी गायक कुमार सानू।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे फिल्मी गायक कुमार सानू से संत प्रेमानंद ने कहा आप के पूर्व जन्मों का ही फल है कि आपको देश दुनिया में प्रसिद्धि मिली। आप इसे और आगे बढ़ाइए। नाम जप कर जीवन को सार्थक बनाते हुए जीवन की ऊंचाईयों को छू सकेंगे।
एकांतिक वार्ता में पहुंचे कुमार सानू
परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज में सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे एकांतिक वार्ता में पहुंचे फिल्मी गायक कुमार सानू ने संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया। फिल्मी गायक कुमार सानू को आशीर्वाद देते हुए संत प्रेमानंद ने कहा आपने जो नाम कमाया है, ये पूर्व जन्म के पुण्य का प्रताप है। आपकी प्रसिद्धि देश दुनिया में है। आप अपने काम को पूजा समझकर इससे भी आगे बढ़ने का काम करिए। इससे नीचे नहीं आना है।
संत प्रेमानंद ने कहा, कि हमें जीवन में नामजप करना चाहिए। चूंकि हमारी श्वांस बेशकीमती हैं। इनका कोई मोल नहीं है। आपके जीवन के अंतिम सांस के बाद अगर करोड़ों खर्च करके भी पांच सांस चाहोगे तो भी नहीं मिलेंगी। ऐसे में एक एक श्वांस का लाभ हमें अपने जीवन में उठाना चाहिए। कुमार सानू ने संत प्रेमानंद के सामने एक गीत प्रस्तुत किया तो संत मुग्ध हो गए।
यह भी पढ़ें- संत प्रेमानंद के फ्लैट में आग लगने के बाद शिष्यों की दबंगई पर गहराया आक्रोश, धर्म रक्षा संघ ने जताई आपत्ति
यह भी पढ़ें- Saint Premanand Maharaj: एक बार फिर संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट-अनुष्का, ईश्वर प्राप्ति का रास्ता समझाया |
|