deltin33 • The day before yesterday 01:56 • views 251
जागरण संवाददाता, रामपुर। बरेली से आई एसटीएफ ने पटवाई पुलिस के साथ मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। पकड़ा गया बदमाश मिलक थाने का हिस्ट्रीशीटर पवन उर्फ अम्बे है, जो मिलक क्षेत्र के ही लोहापट्टी गांव का रहने वाला है।
वह चोरी, लूट जैसे अपराध करने वाला गिरोह चलाता है और गिरोह का सरगना भी है। उसके खिलाफ रामपुर के अलावा बरेली और गोंडा जिलों के थानो में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसके खिलाफ 38 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है, जिनमें आठ मुकदमों में वह वांछित था।
वह इतना शातिर अपराधी था कि जिले के अलावा एसटीएफ भी उसे तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने तो उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।
एसटीएफ लखनऊ से वांछित और इनामी बदमाशों की जिले में सक्रियता की सूचना बरेली एसटीएफ को मिली थी। इस पर बरेली एसटीएफ की टीम बदमाशों की तलाश में घूम रही थी।
इस दौरान वांछित और इनामी बदमाश पवन के पटवाई क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। पटवाई थाना पुलिस भी उसकी तलाश में थी। एसटीएफ और पटवाई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने वांछित बदमाश को मिलक-पटवाई रोड पर इंडेन गैस एजेंसी के पास से दबोच लिया।
थाने लाकर पूछताछ में बदमाश ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2005 से अपराध कर रहा है। उसके खिलाफ पहला मुकदमा वर्ष 2005 में ही हत्या के प्रयास का थाना शहजादनगर में दर्ज हुआ था। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में पूरी तरह उतर गया।
उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, चोरी आदि के 38 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दो मुकदमे गोंडा जिले और एक बरेली जिले में भी है। वह कई बार जेल भी गया है।
उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए गैंग बनाया है। उसके गैंग में करीब एक दर्जन बदमाश हैं। गैंग का वह खुद ही सरगना है। इनका गैंग घरों व दुकानों में चोरी की घटनाएं भी अधिक करता है। उसके दो अन्य भाई भी हिस्ट्रीशीटर हैं।
इस तरह करते थे घटनाएं
पुलिस को पूछताछ में पवन ने बताया कि पहले वह गैंग के सदस्यों के साथ जहां घटना करनी हाेती है, वहां आसपास किराये पर कमरा लेकर रैकी करते हैं। ज्यादातर वारदात शहर के बाहर छोटे कस्बों में रात्रि 12 बजे से पहले करते हैं, क्योंकि तब ज्यादातर लोग पहली गहरी नींद में होते है।
इस दौरान यदि घटना वाले घर में कोई सदस्य जाग जाता है तो अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हथियारों से हमला कर देते हैं।
ये की प्रमुख घटनाएं
- वर्ष 2009 में थाना मिलक क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना की थी।
- वर्ष 2011 में गैंग के साथ मिलकर थाना मिलक क्षेत्र में बाइक पर जा रहे दो युवकों को आपसी दुश्मनी में पिकअप से रौंदकर हत्या कर दी थी।
- वर्ष 2024 में थाना मिलक क्षेत्र के एक गांव की महिला से अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया था।
|
|