search

कचहरी बनी छावनी: 4 थानों की फोर्स और थ्री-लेयर सिक्योरिटी के बीच लाया गया राशिद का हत्यारोपित, फिर जो हुआ...

deltin33 Yesterday 23:27 views 116
  

पुल‍िस की ग‍िरफ्त में हत्‍यारोप‍ित



संवाद सूत्र, डिडौली (अमरोहा)। न्यायिककर्मी राशिद हुसैन के हत्यारोपित शान को पुलिस ने थ्री लेयर की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान कचहरी में एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ अभिषेक यादव व चार थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रही। अधिवक्ताओं का हुजूम भी कचहरी में लगा रहा।

रविवार शाम न्यायिककर्मी राशिद हुसैन की हत्या के बाद उनके भतीजे सलमान की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। मारपीट में शामिल आरोपित शान को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। लिहाजा सोमवार को उसे पुलिस ने अदालत में पेश किया। चूंकि मामला न्यायिककर्मी की मौत से जुड़ा है, ऐसे में पुलिस के सामने आरोपित को कोर्ट में पेश करना चुनौती थी।

किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्त प्रबंध किए गए थे। दोपहर बाद डिडौली पुलिस शान को लेकर कचहरी पहुंची। उस समय वहां पर एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ अभिषेक यादव, डिडौली, अमरोहा नगर, रजबपुर तथा देहात थाने की पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात रही।

वहां मौजूद भीड़ ने आरोपित के साथ धक्का-मुक्की का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे विफल कर दिया। महज 15 मिनट के भीतर रिमांड की कार्रवाई पूरी कर आरोपित को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपित शान मोहम्मद को जेल भेज दिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बार एसोसिएशन ने की शोक सभा

न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की हत्या के बाद बार एसोसिएशन जनपद अमरोहा ने शोक सभा आयोजित की। मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बाद में बार का प्रतिनिधि मंडल एएसपी अखिलेश भदौरिया से मिला तथा इस मामले में आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष सलीम खां, साजिद रऊफ, आदिल अली, आदिश सैफी, दिनेश चौहान, जयप्रकाश यादव, गजेंद्र नागर, सज्जाद हैदर, सुनील कोहली, ठाकुर विजय सिंह, अर्जुन सिंह व चौधरी धर्मवीर सिंह मौजूद रहे।
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही राशिद के उपचार की वीडियो

रविवार शाम को हुई घटना के बाद राशिद हुसैन को स्वजन दो अस्पताल में लेकर गए थे। परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस क्रम में सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। जिसमें किसी अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।
इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही पुलिस

राशिद हत्याकांड में फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया जाएगा। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि फरार चल रहे तीन नामजद आरोपितों पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही प्रयास है कि उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाए।
सपा ने एक्स पर उठाया मुद्दा

न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की हत्या के मामले में सपा के लखनऊ कार्यालय से एक्स पर पोस्ट की गई है। इस घटना के साथ ही प्रदेश में हुई अन्य घटनाओं को जोड़ते हुए सपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
हुसैनपुर में गश्त करती रही पुलिस

सोमवार को डिडौली पुलिस ने आरोपितों के गांव हुसैनपुर में कई बार दबिश दी। परंतु घरों पर कोई नहीं मिला। इसके अलावा पुलिस दिनभर गांव में गश्त करती रही। बाद में पुलिस उस स्थान पर भी गई जहां पर दोनों पक्षों की कार व बाइक की टक्कर हुई थी। वहां से नक्शा बनाया। तत्पश्चात मारपीट वाले स्थान पर भी जाकर भी नक्शा तैयार किया।

  


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राशिद हुसैन की मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले हैं। एक आरोपित को जेल भेज दिया है। अन्य को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- अमित कुमार आनंद, एसपी।





यह भी पढ़ें- खौफनाक वारदात: पत्नी-बच्चों के सामने जज के क्लर्क की पीट-पीटकर हत्या, मामूली साइड लगने पर हुआ था विवाद!

  

यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाली वारदात: पत्‍नी व बच्‍चे चीखते रहे, नुकसान की भरपाई को भी बोला, ले‍क‍िन हमलावरों ने एक भी नहीं सुनी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460643

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com