search

नीति आयोग के ऑब्जर्वर ने टटोली रेफरल यूनिट की नब्ज, नवजात शिशुओं के स्पेशल रूम और JSY के दस्तावेज जांचे

cy520520 Yesterday 22:26 views 755
  



जागरण टीम, मुरादाबाद। जिले के रेफरल यूनिटों की नब्ज टटोलने लखनऊ से आए नीति आयोग (योजना आयोग) के आब्जर्वर विशेष कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। विशेष कुमार ने ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए विशेष कक्ष और जेएसवाई सहित अन्य योजनाओं के दस्तावेज देखे। इसके अलावा संसाधनों की कमी की भी जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को भी देखा।

सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए बनाए गए विशेष कक्ष का निरीक्षण किया, वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। फार्मासिस्ट स्टोर का अवलोकन कर दवाइयों की उपलब्धता देखी। उनके रख-रखाव व स्टाक की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

सुरक्षा गार्डों की तैनाती और सक्रियता चेक की

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा गार्डों की तैनाती एवं उनकी सक्रियता और सतर्कता को भी चेक किया। अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया। आब्जर्वर ने चिकित्साधीक्षक डा. शिल्पी चौधरी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

कांठ में भी उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की वास्तविक स्थिति देखी। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जननी सुरक्षा योजना अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता लाभार्थियों को वार्ड में क्या-क्या सुविधा मिल रही हैं।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, ब्लड बैंक आदि की व्यवस्था नहीं होने से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने शिकायत पेटिका को भी देखा। पैथोलाजी लैब और हेल्थ एटीएम सहित अन्य उपकरणों को भी चेक किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. राजीव सिंह, डीपीएम रघुवीर सिंह, अर्बन हेल्थ कार्डिनेटर प्रमोद कुमार, बीपीएम चंद्रशेखर यादव, एचईओ उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। कहीं कोई दिक्कत मिली होगी तो उसे दूर कराया जाएगा। मरीजों को असुविधा नहीं होने दी जा रही है।
डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146848

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com