अंतरजातीय विवाह से गुस्साए लड़की वालों पर हंगामा करने का आरोप।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मौलीजागरां पारिवारिक विवाद के चलते रात को कुछ लोगों ने पथराव कर कई गाड़ियों के शीशे तोड़े और उत्पात मचाया। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया जा सका। अंतरजातीय विवाह से गुस्साए लड़की वालों पर हंगामा करने का आरोप है।
मकान नंबर 4550 निवासी धर्मपाल (55) ने रविवार शाम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। धर्मपाल के भाई संजय के बेटे ने पिछले महीने दूसरी बिरादरी की लड़की से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से परिवार पर लगातार दबाव और धमकियों का आरोप लगाया जा रहा है। हालात बिगड़ने के चलते संजय का परिवार घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर था।
परिजनों का आरोप है कि धर्मपाल की आत्महत्या के बाद जब लड़की की बिरादरी के लोगों को यह जानकारी मिली कि संजय का परिवार और उसका बेटा घर लौट आए हैं तो रविवार रात उनके घर और मोहल्ले में खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया गया। इस दौरान कई वाहनों को नुकसान पहुंचा।
धर्मपाल की बेटी दीक्षा और उनके भाई संजय का कहना है कि शादी के बाद से ही दूसरी बिरादरी के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और रास्ता रोककर धमकियां देते थे। उनका आरोप है कि इसी मानसिक दबाव के चलते धर्मपाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
मोहल्ले के लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त
मोहल्ले में रहने वाले आरपी डोगर ने बताया कि पथराव के दौरान उनकी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा और पत्थर लगने से शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 9:30 बजे मौली जागरां थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर 30 से 40 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस बल की मौजूदगी के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी।
पोस्टमार्टम नहीं हुआ, परिवार का विरोध
परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, धर्मपाल के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था, क्योंकि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पथराव और तोड़फोड़ में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। |
|