अमृत भारत योजना के तहत मानसी स्टेशन का होगा कायाकल्प, 20.6 करोड़ रुपये होंगे खर्च
जागरण संवाददाता, खगड़िया। अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत खगड़िया के साथ मानसी स्टेशन (Mansi Railway Station) पर भी विकास कार्य तेजी से हो रहा है। भवन निर्माण के साथ यहां एफओबी निर्माण कार्य जारी है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 34 करोड़ की लगात से खगड़िया स्टेशन का विकास किया जा रहा है।
यहां भवन निर्माण कार्य में दो माले का ढलाई कार्य हो गया है। वहीं, पांच करोड़ की लगात से एफओबी निर्माण हो रहा है। जिसके तहत गार्ड चढ़ाने के बाद आगे का कार्य किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर मानसी स्टेशन पर 20.6 करोड़ की लागत से विकास का कार्य किया जा रहा है। जिससे इस स्टेशन का कायाकल्प होगा।
यहां लगभग पांच करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत आधार कार्य पूर्ण किए जाने के बाद गार्डर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। जिसे लेकर बड़े क्रेन भी मंगाए जा चुके है। वहीं, अन्य तैयारी की जा रही है। जल्द ही एफओबी के लिए यहां गर्डर चढ़ाया जाएगा।
दूसरी ओर, स्टेशन का भवन निर्माण कार्य भी जोर शोर से किया जा रहा है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म विस्तार सहित अन्य सुंदरीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी के अनुसार, 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज के लिए जल्द गार्डर चढ़ा लिया जाएगा, उसके बाद निर्माण का अन्य कार्य किया जाएगा।
स्टेशन होंगे चकाचक
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिले के तीन स्टेशन खगड़िया मानसी और महेशखूंट में विकास कार्य कर स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है। खगड़िया स्टेशन के नए भव्य भवन एफओबी के साथ एस्केलेटर व लिफ्ट भी लगाया जाना है। जिसका कार्य चल रहा है।
वेटिंग एरिया, वीआइपी वेटिंगरुम, रुफटफ, वाईफाई आदि की सुविधा होगी। मानसी स्टेशन पर लगभग उतने ही कार्य किए जाने हैं। जिससे स्टेशन चकाचक हाेंगे और लोगों को बड़े शहरों वाली सुविधा स्टेशन पर मिल सकेगी। |