LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 105
Firozabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पर शुक्रवार शाम से लापता 26 वर्षीय टैक्सी चालक का सिर कटा शव रविवार सुबह एक खेत में स्थित ट्यूबवेल के कमरे में मिला। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से एटा निवासी सौरभ सिंह अपनी पत्नी प्रीति, नाबालिग बेटे और बड़े भाई मिथुन के साथ फिरोजाबाद उत्तर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लक्ष्मी नगर में रहते थे। उनका धड़ नरखी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जाखाई गांव में उनके ससुराल से लगभग 1 किलोमीटर दूर मिला, जबकि कटा हुआ सिर अभी तक नहीं मिला है।
परिवार ने पुलिस को बताया कि सौरभ शुक्रवार शाम करीब 5 बजे घर से निकला था। उसने कहा था कि उसके एक दोस्त ने उसे बुलाया है और वह जल्द ही लौट आएगा। हालांकि, वह कभी नहीं लौटा और उसका फोन बंद पाया गया। रविवार को शव मिला और परिवार ने उसकी पहचान सौरभ के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही हैं।
ASP ने दी जानकारी
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bengaluru-18-year-old-boy-murders-34-year-old-engineer-after-she-refuses-to-have-sex-with-him-article-2337337.html]Bengaluru: यौन संबंध बनाने से किया इनकार, तो 18 साल के लड़के ने 34 साल की इंजीनियर की कर दी हत्या! अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 1:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-german-chancellor-fly-kite-depicting-lord-hanuman-at-sabarmati-riverfront-watch-article-2337296.html]PM मोदी और जर्मन चांसलर मर्ज ने साबरमती के तट पर पतंग उत्सव का किया आगाज, उड़ाई भगवान हनुमान की पतंग अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 12:47 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kasganj-honour-killing-running-away-with-a-boy-proved-costly-16-year-old-girl-was-murdered-by-her-family-then-her-body-was-cremated-article-2337092.html]Kasganj Honour Killing: प्रेमी संग भागना पड़ा भारी, 16 वर्षीय लड़की को परिजनों ने उतारा मौत के घाट, फिर शव को जलाया अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 12:13 PM
फिरोजाबाद के ASP रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “सौरभ के भाई की शिकायत के आधार पर BNS की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR के अनुसार, सौरभ के दोस्त और बहनोई को संदिग्ध बनाया गया है। ASP ने बताया कि दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ कि जा रही है।“ उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
परिवार के अनुसार, सौरभ की किसी से कोई ज्ञात दुश्मनी या विवाद नहीं था। पुलिस सौरभ के अंतिम समय की गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसके कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: Kasganj Honour Killing: प्रेमी संग भागना पड़ा भारी, 16 वर्षीय लड़की को परिजनों ने उतारा मौत के घाट, फिर शव को जलाया |
|