LHC0088 • Yesterday 12:56 • views 538
मैराथन स्थल पर मौजूद अधिकारी
जागरण संवाददाता, बरेली। राष्ट्रीय युवा दिवस पर छावनी परिषद की ओर से सोमवार को मिनी मैराथन आयोजित किया गया। कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स में सुबह साढ़े नौ बजे लेफ्टिनेंट जनरल डीजी मिश्रा ने गुब्बारा उड़ाकर झंडी दिखा रैली का शुभारंभ किया।
मैराथन में 13 से 60 आयु वर्ग के तीन अलग-अलग श्रेणियों में कुल 872 लोग भाग ले रहे। लेफ्टिनेंट जनरल ने युवा दिवस पर युवाओं को प्रोत्साहित किया और आगामी ओलंपिक में बरेली से भी पदक विजेता निकलने का आह्वाहन किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. तनु जैन ने विकसित भारत-2047 और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कैंट बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिनी मैराथन आयोजित किया गया है। मैराथन में पांच किमी. लंबी दौड़ में 13 से 18, 19 से 40 और 41 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- बरेली के लिए लखनऊ से आई सबसे बड़ी खुशखबरी, इन 3 नदियों पर अब नहीं रुकेंगे रास्ते; देखें पूरा प्लान! |
|