विक्रमशिला पुल पर जाम।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। ठंड और घने कोहरे के बीच विक्रमशिला पुल पर लगा जाम रविवार को यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना। शनिवार देर रात शुरू हुआ जाम रविवार सुबह से लेकर देर शाम तक रुक-रुक कर बना रहा। इससे पुल के दोनों ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
जाम का सबसे अधिक असर लंबी दूरी की बसों और ट्रकों पर पड़ा, जो शनिवार रात से ही पुल पर फंसे रहे। बताया जा रहा है कि जहान्वी चौक के पास शनिवार देर रात एक भारी वाहन के ब्रेकडाउन होने से यातायात बाधित हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
- कोहरे व ब्रेकडाउन से विक्रमशिला पुल लगता रहा जाम, आम लोग रहे हलकान
- जहान्वी चौक के पास शनिवार रात भारी वाहन के ब्रेकडाउन होने से यातायात रहा बाधित
- जाम में कई भारी वाहनों के चालकों ने पुल पर ही अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कर दिए
जाम बढ़ने पर कई भारी वाहनों के चालकों ने पुल पर ही अव्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कर दिए और आराम करने लगे, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। अव्यवस्थित पार्किंग के कारण छोटे वाहनों को निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। वहीं घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से स्थिति और गंभीर हो गई।
चालकों को आगे का रास्ता साफ दिखाई नहीं देने से वाहनों की गति धीमी पड़ गई। विक्रमशिला टीओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार रात से ही जाम हटाने में जुटी रही। उन्होंने कहा कि ब्रेकडाउन के कारण यातायात प्रभावित हुआ था, लेकिन रविवार शाम के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई और पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य कर दिया गया। कोहरे के कारण कहलगांव मार्ग पर भी जाम लगा रहता है। इस मार्ग पर अभी निर्माण कार्य हो रहा है। जिस कारण और भी परेशानी बढ़ गई है। |
|